विज्ञापन

Powermax Treadmills: Powermax के ये ट्रेडमिल हैं होम वर्कआउट के लिए सबसे बेस्ट, अभी चेक करें ऑफर्स

Powermax Treadmill Under Budget: आज के समय में जहां सेहत को लेकर जागरूकता बढ़ रही है, वहीं Powermax ट्रेडमिल फ़िटनेस लवर्स के लिए एक बेहतरीन और स्मार्ट ऑप्शन साबित हो रहा है. ये मॉडर्न टेक्नोलॉजी, अफोर्डेबल दाम और शानदार ड्यूरेबिलिटी के साथ आपको मिल जाएंगे. तो अब ज़्यादा सोचिए नहीं, आज ही Flipkart से इन्हें आर्डर करें.

Powermax Treadmills: Powermax के ये ट्रेडमिल हैं होम वर्कआउट के लिए सबसे बेस्ट, अभी चेक करें ऑफर्स
Powermax के इन ज़बरदस्त ट्रेडमिल्स के साथ घर बैठे बने फिट; Photo Credit: Pexels

Powermax Treadmill Under Budget: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में लोग अपनी सेहत को लेकर पहले की तुलना में ज़्यादा जागरूक हो गए हैं. फिटनेस अब सिर्फ़ एक शौक नहीं, बल्कि लोगों की लाइफस्टाइल का एक ज़रूरी हिस्सा बन चुका है. लेकिन बिजी लाइफ़स्टाइल के कारण लोगों के पास जिम जाकर ख़ुद को फ़िट रखने का समय नहीं मिल पाता है. ऐसे में एक बेहतरीन ट्रेडमिल्स आपको घर बैठे फिट रख सकता है. 

हम आपके लिए Flipkart से Powermax के ज़बरदस्त ट्रेडमिल्स की डील्स लेकर आए हैं, ताकि आप घर बैठे ही अपनी फ़िटनेस जर्नी शुरू कर सकें. लोगों के फ़िटनेस के मामले में Powermax ने अपनी एक मज़बूत पहचान बनाई है और यह फ़िटनेस का एक भरोसेमंद साथी बन चुका है. Powermax कंपनी ग्राहकों की ज़रूरत के साथ-साथ उनके बजट का भी पूरा ध्यान रखती है, जिससे हर कोई इसे आसानी से ख़रीद सके.

Powermax Treadmillमैक्सिमम स्पीडरेटिंगप्राइस
Powermax Fitness Manual Incline Treadmill12 km/h4.2₹16,499
Powermax Fitness TDM-98 Foldable Home Use Treadmill10 km/h4.2₹18,569
Powermax Heart Rate Sensor Treadmill 12 km/h4.1₹19,569
Powermax Fitness WALKPAD Treadmill 10 km/h4.5₹14,449
 
Powermax Fitness JogPad-3 LED Treadmill12 km/h4.3₹24,539

Powermax के इन ज़बरदस्त ट्रेडमिल्स के साथ घर बैठे बने फिट

1. Powermax Fitness Manual Incline Treadmill

अपने बिजी लाइफस्टाइल से खुद को फिट रखने में यह ट्रेडमिल आपका पूरा साथ निभाएगा. इसमें स्पीड, टाइम, डिस्टेंस और कैलौरी बर्न सभी की जानकारी इसकी स्क्रीन पर देखी जा सकती है. 

फीचर्स:

  • स्पेस सेविंग 
  • इसका डिस्प्ले साइज 3.2 है 
  • इसमें वाटर बोतल भी रख सकते हैं 
  • एंड्राइड के लिए ब्लूटूथ ऐप और iOS फीचर भी मौजूद है 

2. Powermax Fitness TDM-98 Foldable Home Use Treadmill

Powermax का यह ट्रेडमिल फोल्डेबल फीचर के साथ मिल रहा है, जो इसे और भी ज्यादा बेहतरीन बना रहा है. इसका पीक मोटर पावर 4 hp है. इसका रनिंग सरफेस 1100X400mm / 43.3X15.7 inches है.

फीचर्स:

  • इसका मैक्सिमम स्पीड 10 km/h है 
  • इसका ट्रैक लेंथ 110 cm का है 
  • इसका मैक्सिमम वेट सपोर्ट 110 kg है 
  • यह फोल्डेबल फीचर के साथ मिल रहा है 

3. Powermax Fitness TDM-97 Heart Rate Sensor, Foldable Home Use Treadmill 

यह ट्रेडमिल आपके हार्ट रेट को मेजर करने में सक्षम है. फोल्डेबल फीचर के साथ यह स्पेस सेवियर भी है. घर पर खुद को फिट रखने के लिए यह ट्रेडमिल खरीदना एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.

फीचर्स:

  • हाई स्ट्रेंथ 
  • नॉइज़ रिडक्शन 
  • हार्ट रेट सेंसर 
  • इसका मैक्सिमम स्पीड 12 km/h है 

4. Powermax Fitness WALKPAD Compact Motorized Treadmill (Max Weight:110 kg)

Powermax के इस ट्रेडमिल को आप रिमोट से कंट्रोल कर सकते हैं. इसका रन्निंग सरफेस 39.37 है. इसका ट्रैक लेंथ 100 cm का है. इसमें LED डिस्प्ले भी दिया गया है. साथ ही ये फोल्डेबल फीचर के साथ आपको मिल जाएगा.  

फीचर्स:

  • इसमें LED डिस्प्ले फीचर मौजूद है 
  • इसका पीक मोटर पावर 3 hp है 
  • मैक्सिमम वेट सपोर्ट 110 kg है 
  • फोल्डेबल 

5. Powermax Fitness JogPad-3 LED, Remote Control, Home Treadmill

खुद को एक हेल्दी लाइफस्टाइल देने के लिए Powermax का यह Treadmill परफेक्ट चॉइस साबित हो सकता है. यह ट्रेडमिल आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ मिल रहा है. इसका रनिंग सरफेस 1050x420mm / 41.4x16.5 inches है. 

फीचर्स:

  • इसमें 3 टारगेट बेस मोड फीचर मौजूद है 
  • इसका ट्रैक लेंथ 105 cm का है 
  • इसका ट्रैक विड्थ 42 cm है 
  • इसका डिस्प्ले साइज 4 inch है 

FAQ 

सवाल 1: ट्रेडमिल खरीदते समय किन चीज़ों को ध्यान रखने की आवश्यकता है?
जवाब: ट्रेडमिल खरीदते समय मोटर की क्वालिटी, वजन सहन करने की क्षमता, नॉइज़ लेवल और वारंटी को जरूर ध्यान में रखें. 

सवाल 2: ट्रेडमिल के कौन-कौन से टाइप होते हैं?
जवाब: टार्डेमिल में मैनुअल, मोटराइज्ड और फोल्डेबल टाइप होते हैं.

सवाल 3: कितनी स्पीड वाली ट्रेडमिल अच्छी होती है?
जवाब: वॉकिंग के लिए, 0-6 km/h, जॉगिंग के लिए 6-10 km/h और रनिंग के लिए 10-16 km/h या ज्यादा की स्पीड वाली ट्रेडमिल अच्छी होती है.


Powermax ट्रेडमिल फिटनेस लवर्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो रहा है. चाहे कोई फिटनेस की शुरुआत करना चाहता हो या एडवांस  ट्रेनिंग लेना चाहता हो, Powermax हर किसी की जरूरत पूरी करने के लिए बिल्कुल तैयार है, तो आज ही ऑर्डर कर मंगवाएं Powermax के ये बेहतरीन ट्रेडमिल और घर बैठे खुद को रखें फिट और हेल्दी.  

NDTVSHOPPING पर पाएं टॉप ब्रांड के फ़ैशन और ब्यूटी प्रोडक्ट, लेटेस्ट किचन अप्लायंसेज़ और मोबाइल पर शानदार डील

फॉलो करे: