विज्ञापन

Amazon Great Indian Festival: वेट्स और डम्बल पर मिल रही है इतनी जबरदस्त छूट कि खुद को रोकना होगा मुश्किल

Dumbbells for fitness: फिटनेस लवर्स का डम्‍बल के प्रति गहरा लगाव होता है. यही कारण है कि हर फिटनेस प्रति इसके प्रति गहरा लगाव रखता है. अगर आप भी इन्‍हें अपने फिटनेस रूटिन में इस्‍तेमाल करना चाहते हैं, तो Amazon Great Indian Festival डम्‍बल पर 80% तक का डिस्‍काउंट दे रहा है.

Amazon Great Indian Festival: वेट्स और डम्बल पर मिल रही है इतनी जबरदस्त छूट कि खुद को रोकना होगा मुश्किल
Dumbbell offers on Amazon: डम्‍बल पर मिल रहा है जबरदस्‍त ऑफर: फोटो: Freepik

Dumbbell offers: आज के दौर में फिटनेस को लेकर हर कोई पहले से कहीं ज़्यादा एक्टिव हो गया है. हेल्‍थ के प्रति जागरूकता इतनी बढ़ गई है कि यह अब केवल कुछ लोगों तक सीमित नहीं है. घर के बड़े-बुजुर्गों से लेकर स्कूल जाने वाले बच्चों तक, सभी अपने डेली रूटिन में फिजिकल एक्टिविटी को शामिल कर रहे हैं. यही कारण है कि सुबह हो या शाम, पार्क में लोग वॉक करते, जॉगिंग करते, या कसरत करते हुए आसानी से नजर आते रहते हैं. इससे न केवल हम एक्टिव बल्कि तनाव मुक्‍त भी रहते हैं. 

पर अगर हर बार हम घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, और फिटनेस को अनदेखा कर रहे हैं, तो इसका सीधा असर आपकी सेहत पर पड़ने वाला है. ऐसे में Amazon Great Indian Festival आपकी मदद के लिए आ चुका है. जी हां, यहां Weights और dumbbells पर 80% फीसदी तक डिस्‍काउंट दिया जा रहा है. आइए इनके बारे में आपको विस्‍तार से बताते हैं.

ये हैं टॉप वेट्स और डम्बल | Top Weights and dumbbells Of Amazon Great Indian Festival

1. Lifelong PVC Hex Fixed Dumbbells Pack of 2

PVC हेक्स डम्बल के इस सेट में आपको 2 डम्बल मिलेंगे. हर डम्बल का वजन 2-2kg है. फिटनेस क्‍लास या घर पर वर्कआउट रूटीन के लिए इन्‍हें परफेक्‍ट कहा जा सकता है. कॉम्‍पैक्‍ट होने के चलते इन्हें रखना आसान है क्योंकि ये ज़्यादा जगह नहीं घेरते. एंटी स्लिप होने के चलते इन्‍हें आराम से पकड़ा जा सकता है और अपने फिटनेस रूटिन को फॉलो किया जा सकता है.

2. Lifelong PVC Hex Dumbbells Pack of 2

अगर आप घर पर ही इंटेंस वर्कआउट की शुरूआत करना चाहते हैं, तो ये 2 डम्बल का सेट आपकी इच्‍छा पूरी कर सकता है. इसमें हर डम्बल का वेट 2-2kg है. ये टिकाऊ हैंड वेट एरोबिक्स और स्टेप वर्कआउट के लिए शानदार माने जाते हैं. मजेदार बात ये है कि इनपर आपको 6 महीने की वारंटी दी जा रही है.

3. Kore PVC 40 Kg Home Gym Set With One 3 Ft Curl Rod And One Pair Dumbbell Rods


सही वर्कआउट के लिए सभी जिम टूल का होना बेहद जरूरती होता है. ऐसे में ये टूल्‍स का सेट आपके लिए शानदार हो सकता है. इसमें आपको 40 किलो पीवीसी वज़न, 1 x 3 फ़ीट कर्ल रॉड, 2 x 14 इंच डम्बल रॉड, रॉड के साथ 2 लॉक और क्लिपर मिल जाएंगे.

4. Amazon basics Rubber Encased Hex Dumbbell Weight Set Of 2

आर्म, चेस्‍ट, पीठ, कोर और पैरों के वर्कआउट के लिए ये बेहतरीन डम्बल कहे जा सकते हैं. ये इतना मजबूत है कि इसे बार-बार इस्तेमाल करने के बाद भी न ये मुड़ेगा और न ही टूटेगा. क्रोम हैंडल से बने होने के चलते इनकी पकड़ काफी मजबूत रहती है.

5. AmazonBasics 20-Pound Fixed Dumbbell Set with Stand

14 कलर्स में उपलब्‍ध ये डम्बल सेट आपकी फिटनेस को मजेदार बना देगा. 20-पाउंड का ये डम्बल सेट इस्‍तेमाल करके आप अपने वर्कआउट में रेजिस्टेंस ट्रेनिंग शामिल कर सकते हैं. रेजिस्टेंस ट्रेनिंग न केवल ताकत बढ़ाती है, बल्कि कैलोरी बर्न करने, एनर्जी लेवल बढ़ाने, हड्डियों के स्वास्थ्य की रक्षा करने, मूड को बेहतर बनाने में मदद कर सकती है.

FAQ

सवाल 1: डम्बल कितने तरह के होते होते हैं?
जवाब: डम्बल आमतौर पर दो तरह के होते हैं, एक फिक्स्ड वेट डम्बल, जिनका वजन तय होता है और दूसरा एडजस्टेबल डम्बल , जिनका वेट बदला जा सकता है.

सवाल 2. डम्बल से हम कौन-सी एक्सरसाइज कर सकते हैं?
जवाब: डम्बल से आप बाइसेप कर्ल, ट्राइसेप एक्सटेंशन, शोल्डर प्रेस, चेस्ट प्रेस समते कई स्ट्रेंथ ट्रेनिंग एक्सरसाइज कर सकते हैं.

सवाल 3. डम्बल खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? 
जवाब: डम्बल खरीदते समय वेट, इसका मटीरियल, ग्रिप का हमेशा ध्‍यान रखना चाहिए.

Amazon Great Indian Festival ने वर्कआउट को न केवल आसन बल्कि किफायती भी बना दिया है. अब आपको अपने फिटनेस के लिए जिम में मोटी रकम खर्च करने की जरूरत नहीं है. अमेजन ने अपने इस ऑफर के साथ कस्‍टमर को ज्‍यादा से ज्‍यादा फायदे पहुंचाने की कोशिश की है. ऐसे में अगर आप भी इस किफायती फिटनेस प्रोडक्‍ट को यूज करना चाहते हैं, तो ये आपके लिए सही मौका है Amazon की इस सेल के जरिए आप कम दाम में बेहतर प्रोडक्‍ट अपने घर ला सकते हैं.

NDTVSHOPPING पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: