
Navratri Day 7 Outfits: हिन्दू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व होता है. नवरात्रि में 9 दिनों तक मां के 9 रूपों की पूजा-अर्चना की जाती है. इस दौरान माता रानी को प्रसन्न करने के लिए भक्तगण व्रत भी रखते हैं. इसमें हर दिन का अपना अलग महत्व होता है. नवरात्रि का हर दिन एक विशेष रंग से जुड़ा होता है. नवरात्रि का 7वां दिन देवी कालरात्रि को समर्पित है. इस दिन लोग देवी को प्रसन्न करने के लिए Royal Blue कलर के कपड़े पहनते हैं.
मां कालरात्रि के सम्मान में लोग सातवें दिन स्नान कर Royal Blue कलर के स्वच्छ वस्त्र पहनकर, घी का दीपक जलाकर, मां को रोली, कुमकुम और लाल पुष्प अर्पित करते हैं. ऐसा माना जाता है कि रॉयल ब्लू रंग, व्यक्ति को सफलता की ओर मार्गदर्शित करता है, जो उसे जीवन में उच्च लक्ष्य तक पहुंचने के लिए प्रेरित करता है. यह रंग मन को शांत रखता है, और साथ ही यह शक्ति भी प्रदान करता है.
Royal Blue Colour's Outfit | मेंटेनेंस | रेटिंग | प्राइस |
ड्राई क्लीन | 4 | ₹469 | |
मशीन वॉश | 4.3 | ₹549 | |
हैंड वॉश | 4.1 | ₹699 | |
ड्राई क्लीन | 4.1 | ₹640 | |
हैंड वॉश | 4.2 | ₹1,599 |
Navratri के सातवें दिन इन Royal Blue कलर के कपड़ों को पहन मां कालरात्रि को करें प्रसन्न
1. Sugathari Women's Pure Kanjivaram Silk Saree Banarasi
जब भी कोई त्योहार आता है, सभी महिलाएं बनारसी साड़ी पहनना बेहद पसंद करती हैं. बनारसी साड़ी न केवल ट्रेडिशनल लुक देती है, बल्कि यह आपको एक एलिगेंट लुक भी देती है. ऐसे में Sugathari की यह साड़ी पहनकर आप हर किसी का ध्यान अपनी ओर अट्रैक्ट कर सकती हैं.
ख़ासियतें
- यह साड़ी सिल्क फैब्रिक में है
- आप आसानी से इसे हाथ से धो सकती हैं
- किसी को भी गिफ्ट करने के लिए बेस्ट ऑप्शन है
- ढेर सारे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है
2. SWORNOF Womens Kanjivaram Silk Saree with Zari Woven Saree With Blouse Piece
नवरात्रि के सातवें दिन पहनने के लिए यह रॉयल ब्लू कलर की साड़ी बेहद खूबसूरत है. यह साड़ी लेटेस्ट डिज़ाइन में बनाई गई है. इस साड़ी पर किया गया गोटा प्रिंट इसे बेहद अट्रैक्टिव लुक दे रहा है. यह कांजीवरम सिल्क फैब्रिक से बनी है.
ख़ासियतें
- इसपर गोटा वर्क किया गया है
- इसे आप किसी भी स्टाइल में ड्रेप कर सकती हैं
- फेस्टिवल के दौरान पहनने के लिए बेस्ट है
- पूरे दिन पहनने के लिए कम्फर्टेबल
3. RAJESHWAR FASHION WITH RF Women's Plain Georgette Saree
आज के समय में सभी लोग मॉडर्न और स्टाइलिश दिखना चाहते हैं, पर साथ ही अपने ट्रेडिशन को फॉलो करना भी उतना ही जरूरी समझते हैं. अगर आप भी ट्रेडिशनल लुक में मॉडर्न और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो यह ब्लू कलर की साड़ी आपके लिए काफी बेस्ट ऑप्शन हो सकती है.
ख़ासियतें
- इसपर मिरर वर्क किया गया है
- इसे वर्कप्लेस पर भी पहना जा सकता है
- ये साड़ी Georgette फैब्रिक से बनी है
- किसी भी इवेंट में पहन सकते हैं
4. DHYANOM Women's Banarasi Satin Silk Plain Saree
आज के समय में लड़कियां भी साड़ी पहनना काफी पसंद करती हैं. वो किसी भी ऐसे मौके की तलाश में रहती हैं, जब वो साड़ी पहन सकें. ऐसे में नवरात्रि उनके लिए सुनहरा मौका होता है, नवरात्रि के पावन अवसर पर लड़कियां अकसर साड़ी में दिखाई देती हैं. नवरात्रि के सातवें दिन पहनने के लिए यह प्लेन साटिन साड़ी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.
ख़ासियतें
- इसको पहन कर ऑफिस भी जा सकती हैं
- साटिन की साड़ी
- इसको पहन कर ट्रेवल भी कर सकती हैं
- ब्लाउज फ्लोरल पैटर्न में डिज़ाइन किया गया है
5. Naixa Women's Silk Chiffon Embroidered A-Line Kurta with Rayon Pant
अगर आप भी नवरात्रि के सातवें दिन पहनने के लिए किसी रॉयल ब्लू कलर के सूट की तलाश में हैं, तो समझ लीजिए कि अब बस आपकी तलाश पूरी हो गई. Naixa का यह कुर्ता और दुप्पट्टा सिल्क शिफॉन फैब्रिक और पैंट रेयान फैब्रिक से बना है. एक परफेक्ट एथनिक लुक देने के लिए यह कुर्ता सेट शानदार ऑप्शन हो सकता है.
ख़ासियतें
- V-Neck पैटर्न में डिज़ाइन किया गया है
- लॉन्ग स्लीव्स के साथ मिल रहा है
- Calf Length
- पहनने में आरामदायक
FAQ
सवाल 1: नवरात्रि का सातवां दिन कौनसी देवी को समर्पित होता है?
जवाब: नवरात्रि का सातवां दिन देवी कालरात्रि को समर्पित होता है.
सवाल 2: वर्ष 2025 में नवरात्रि का सातवां दिन कब है?
जवाब: 2025 में सातवां दिन 28 सितम्बर को है.
सवाल 3: सातवें दिन कौनसे रंग के आउटफिट को पहनना शुभ माना जाता है?
जवाब: सातवें दिन रॉयल ब्लू कलर के आउटफिट को पहनना शुभ माना जाता है.
नवरात्रि के 9 दिन पर पहनने के लिए हर दिन का एक अलग विशेष रंग है, जिसको रंग को पहनकर लोग मां की पूजा-अर्चना कर उनको प्रसन्न करते हैं. ऐसा माना जाता है कि नवरात्रि के सातवें दिन पर रॉयल ब्लू कलर के कपड़े पहनकर मां कालरात्रि को प्रसन्न किया जाता है. नवरात्रि को ध्यान में रखते हुए Amazon लेकर आया है बेहद खूबसूरत और अट्रैक्टिव डिज़ाइन में रॉयल ब्लू कलर की साड़ियां तो देर न करें, अभी ऑर्डर कर मंगवाएं ये खूबसूरत साड़ियां और पूजा को बनाएं और भी ज्यादा ख़ास.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTVSHOPPING पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं