Top Blouse Trends: वेडिंग सीजन हर किसी के लिए खुशियां लेकर आता है. हर ओर जश्न की तैयारी होती है, सब तरफ मस्ती-मजा दिखाई देने लगता है. शादी चाहे दोस्त की हो, फैमिली मेंम्बर की हो या रिश्तेदार की, इस दिन को स्पेशल लेकर हर कोई काफी एक्साइटेड नजर आता है. इसमें सबसे ज्यादा हमारा ध्यान हमारे आउटफिट पर होता है. जो न केवल सभी को पसंद आता है, बल्कि हर किसी पर हमारा अलग इंप्रेशन भी छोड़ता है. आउटफिट के तौर पर पिछले काफी समय से साड़ी काफी ट्रेंड में बनी हुई है. इसे लेकर हर उम्र की महिलाओं में क्रेज देखने को मिल रहा है. साड़ी में आपके लुक को स्टाइलिश बनाता है ब्लाउज.
ब्लाउज जितना अट्रेक्टिव होता है, आपका लुक उतना ही निखर कर समाने आने लगता है. अगर आप ये तय नहीं कर पा रहे हैं, कि आपको ब्लाउज का किस तरह का स्टाइल ट्राई करना चाहिए, तो हम आपके लिए एकदम डिफरेंट और स्टाइलिश ब्लाउज के डिजाइन लेकर आए हैं. Amazon Western Wear Fest में ब्लाउज के एक से बढ़कर एक डिजाइन पेश किए हैं.
यह भी पढ़ें: घर पर कर रहे हैं New Year Party? तो Home Decoration को बनाएं सबसे अलग और शानदार, सब कहेंगे- पार्टी हो तो ऐसी
यह भी पढ़ें: New Year Party Dresses Under ₹1000: इन पार्टी-रेडी ड्रेसेस के साथ न्यू ईयर पार्टी को बनाएं ग्लैमरस और ट्रेंडी
| प्रोडक्ट | साइज | रेटिंग | कीमत |
| studio rasa Women's Blouse | S,M,L | 3.2 | ₹527 |
| studio rasa Girls Net Blouse | 5-14 साल | 3.5 | ₹600 |
| studio rasa Women's Silk Blend Puff Sleeves Blouse | S,M,L,XL | 3.0 | ₹645 |
| studio rasa Women's Plus Size Blouse | 32-48 | 5.0 | ₹659 |
| studio rasa Women Blouse for Wedding Festive Party | S,M,L,XL,2XL,3XL,4XL,5XL | 3.9 | ₹756 |
ये हैं ब्लाउज के टॉप डिजाइन | Wedding special blouse
1. studio rasa Women's Blouse
इस क्रॉप टॉप ब्लाउज के साथ आप अपना डिफरेंट स्टाइल स्टेटमेंट बना सकती हैं. इस टॉप में गोल्ड कलर में सेक्विन फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी की गई है. इसके शोल्डर पर स्ट्रैप हैं, जो आपको कंटेम्पररी लुक देने का काम करेंगे.इस ब्लाउज को आप क्रॉप टॉप के रूप में भी यूज कर सकती हैं.
खासियतें:
- फ्लोरल स्टाइल
- स्लीवलेस
- पॉलिएस्टर ब्लैंड फैब्रिक से बना
- सेक्विन एम्ब्रॉयडरी पैटर्न
2. studio rasa Girls Net Blouse
इस ब्लाउज की खासियत है इसकी कम्फर्टेबल फिटिंग. इसमें टेलर-मेड दिया गया है, इसमें लाइनिंग और साइड ज़िपर भी दी गई है. पॉलिएस्टर फैब्रिक से बना होने के कारण ये काफी स्टाइलिश लुक देता है.
खासियतें:
- सेक्विन एम्ब्रॉयडरी
- शीयर स्लीव्स स्टाइल
- स्टाइलिश वी नेक
- एल्बो लेंथ
3. studio rasa Women's Silk Blend Puff Sleeves Blouse
ये ब्लाउज ऐसा है कि लोग आपको मुड़कर एक बार जरूर देखेंगे. क्रॉप टॉप का ये ब्लाउज वर्सेटाइल पैडेड सिल्क ब्लेंड फ़ैब्रिक से बना है. इसमें आगे की तरफ से गैदर्स किया गया है, इसकी फिटिंग दमदार रहने वाली है.
खासियतें:
- पफ स्लीव्स
- सिल्क ब्लैंड फैब्रिक
- सॉलिड पैटर्न
- वी नेक
4. studio rasa Women's Plus Size Blouse
अगर आप सोच रही हैं कि आपको प्लस साइज में स्टाइलिश ब्लाउज नहीं मिलेंगे, तो आपका सोचना एकदम गलत है. इस क्रोमा सिल्क ब्लाउज को पहनकर आपका स्टाइल औरों से बिल्कुल अलग हो जाएगा.
खासियतें:
- बटन डाउन स्टाइल
- स्टैंडर्ड लेंथ
- ट्रेंडी स्क्वायर नेकलाइन
- पफ स्लीव्स
5. studio rasa Women Blouse for Wedding Festive Party
ट्रेडिशनल लुक में आने वाला ये ब्लाउज आपके लुक में एलिगेंस और स्टाइल दोनों ला देगा. इसे विस्कोस फैब्रिक से तैयार किया गया है, जो काफी आरामदायक रहता है.
खासियतें:
- ब्लॉक प्रिंट
- बटन डाउन स्टाइल
- शॉर्ट स्लीव्स
- V नेकलाइन
FAQ
सवाल 1: वेडिंग में साड़ी पर किस तरह के ब्लाउज ट्राई करने चाहिए?
जवाब: पिछले कुछ दिनों से एम्ब्रॉयडरी, सीक्विन वर्क, मिरर वर्क और रफल स्लीव्स ब्लाउज काफी पसंद किए जा रहे हैं.
सवाल 2: कौन-से कलर ब्लाउज शादी के लिए बेस्ट रहेंगे?
जवाब: गोल्डन, सिल्वर, पेस्टल शेड्स, रॉयल ब्लू और रेड जैसे रंग वेडिंग सीजन में सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं।
सवाल 3:क्या ये ब्लाउज सिर्फ साड़ी के साथ ही अच्छे लगते हैं?
जवाब: नहीं, ब्लाउज लहंगे, स्कर्ट और इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ भी काफी फबते हैं.
मार्केट में आपने कई ऐसे ब्लाउज देखे होंगे, जो आपको बेहद अट्रेक्टिव लगे होंगे, इनका लुक इतना स्टाइलिश है कि हर कोई न चाहते हुए भी आपकी तरफ खींचा चला आएगा. अगर आप भी इन्हें ट्राई करना चाहती हैं, तो Amazon Western Wear Fest आपका इतंजार कर रहा है. देर न करें कम दाम में इन्हें आज ही ऑर्डर कर दें.
(ये लेख उन प्रोडक्ट्स और सर्विसेज का ज़िक्र कर सकता है जो एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए उपलब्ध होते हैं. NDTV Convergence Limited (“NDTV”) ऐसे कैंपेन में शामिल रहते हुए भी अपनी एडिटोरियल आज़ादी बनाए रखने की कोशिश करता है. बताए गए किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस के प्रदर्शन या दावों की ज़िम्मेदारी NDTV नहीं लेता.)
NDTVSHOPPING पर पाएं टॉप ब्रांड के फ़ैशन और ब्यूटी प्रोडक्ट, लेटेस्ट किचन अप्लायंसेज़ और मोबाइल पर शानदार डील



