Silver Jewelry Polishing Tips: बढ़ते सोने के दाम ने लोगों की सिल्वर ज्वेलरी को लंबे समय से बंद पड़े बॉक्स से बाहर ला दिया है. अब लोग सिल्वर इयररिंग, सेट और ब्रेसलेट जैसी ज्वलेरी को पहनना पसंद करने लगे हैं. लेकिन मन तब उदास होता है, जब सुंदर-सुंदर बॉक्स से निकाली गई सिल्वर ज्वेलरी काली होने लगती है या काली हो चुकी होती है. और इसके बाद शुरू होती है इन्हें नए जैसा बनाने की कहानी. क्या आप जानते हैं कि अब आप अपनी पुरानी हो चुकी सिल्वर ज्वेलरी को भी नए जैसा बना सकते हैं?
चमचमाती सिल्वर ज्वेलरी को एकदम ज्वेलरी शोरूम से निकालने जैसी चमकदार बनाना चाहते हैं, तो आइए हम आपको इसके बारे में बताते हैं, कि कैसे आप छोटे-छोटे टिप्स अपनाकर भी अपनी ज्वेलरी को नया जैसा कर सकते हैं.
ऐसे बचाएं चांदी के आभूषणों को काला होने से
1. ऑक्सीडाइजेशन को समझना और सही स्टोरेज
सिल्वर ज्वेलरी काला पड़ने को टार्निशिंग कहा जाता हैं. दरअसल हवा में मौजूद सल्फर और मॉइश्चर के साथ सिल्वर रिएक्ट करता है है. ऐसे में इस प्रोसेस से बचने के लिए सबसे जरूरी है कि ज्वेलरी को हवा से बचाया जाए. बेहतर होगा कि आप इसे एयरटाइट बॉक्स या बैग में रखें.
2. नमी और केमिकल से बचाएं
नमी और केमिकल पदार्थ चांदी के कालेपन के मुख्य कारण होते हैं. ऐसे में ज्वेलरी को ऐसी जगह पर रखें, जहां पर नमी न हो. सिलिका जेल नमी को सोखने का काम करता है, ऐसे में इसके छोटे पैकेट स्टोरेज वाली जगह पर रखने से ज्वलेरी को काला होने से बचाया जा सकता है.
3. ध्यान से करें इस्तेमाल
अगर आप चाहते हैं आपकी सिल्वर ज्वेलरी हमेशा नई की तरह चमकती रहे, तो चांदी के गहनों को लंबे समय तक नया बनाए रखने के लिए, उन्हें पहनते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. स्वीमिंग करते समय ज्वेलरी न पहनें. इसके अलावा एक्सरसाइज करते समय भी सिल्वर ज्वेलरी नहीं पहननी चाहिए. दरअसल पसीना भी सिल्वर ज्वेलरी को काला करता है.
4. नियमित सफाई और पॉलिशिंग
ज्वेलरी को काला होने से बचाने के लिए उन्हें समय-समय पर क्लीन करते रहें. जब भी इन्हें यूज करें, तो इन्हें Anti-tarnish cloth या माइक्रोफाइबर फैब्रिक से साफ करके ही रखें. गहरे कालेपन को दूर करने के लिए, आप बेकिंग सोडा, एल्युमिनियम फ़ॉइल और गर्म पानी का घोल इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए, एक बर्तन में फ़ॉइल बिछाकर गर्म पानी और बेकिंग सोडा डालें, और गहनों को 5-10 मिनट के लिए इसमें भिगो दें.
5. प्रोफेशनल्स की मदद
अगर आपकी सिल्वर ज्वेलरी बहुत बारीक है, तो उसे घर पर साफ करने के बजाय किसी प्रोफेशनल जौहरी से साफ करवाएं, ताकि ज्वेलरी को कोई नुकसान न पहुंचे. इसके अलावा, कुछ ज्वेलर्स सिल्वर पर एक पतली रोडियम प्लेटिंग भी कराने की सलाह देते हैं, जो इन्हें सेफ रखने का काम करती है.
अगर आप सिल्वर ज्वेलरी खरीदने का मन बना रहे हैं, तो ये ज्वेलरी सेट आपके काम आ सकते हैं
FAQ
सवाल 1: सिल्वर ज्वेलरी से कालापन कैसे दूर करें?
जवाब: गर्म पानी में बेकिंग सोडा, नमक और एल्युमिनियम फॉइल डालकर गहनों को 10-15 मिनट के लिए भिगो दें.
सवाल 2: चांदी को पहनते समय काला होने से कैसे रोकें?
जवाब: गहनों को परफ्यूम, लोशन और क्लोरीन वाले पानी से बचाएं, और पसीना सूखने के बाद ही पहनें.
सवाल 3: चांदी के जेवर को चमकाने का क्या तरीका है?
जवाब: टूथपेस्ट को नरम टूथब्रश पर लगाकर गहनों को धीरे से रगड़ें या विशेष ज्वेलरी क्लीनिंग लिक्विड का यूज करें.
सिल्वर ज्वेलरी को लेकर पिछले कुछ समय से लोगों में क्रेज तेजी से बढ़ता जा रहा है. ज्वेलरी सेट, पेंडेंट सेट और रिंग्स के प्रति लोगों में भारी क्रेज देखने को मिल रहा है, अगर आप भी इन्हें खरीदकर अपनी खूबसूरती में चार-चांद लगाना चाहते हैं, तो ये मौका आपके लिए है. फौरन Myntra पर जाएं और शॉपिंग शुरू करें.
NDTVSHOPPING पर पाएं टॉप ब्रांड के फ़ैशन और ब्यूटी प्रोडक्ट, लेटेस्ट किचन अप्लायंसेज़ और मोबाइल पर शानदार डील