Dharmendra Iconic Style: ‘‘सत्यकाम'' से लेकर ‘‘शोले'' तक 300 से ज्यादा फिल्मों में काम करके मनोरंजन जगत में एक अलग मुकाम हासिल करने वाले दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का सोमवार को निधन हो गया. धर्मेंद्र (89) पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थे और अस्पताल में भर्ती थे. पंजाब में 1935 में धरम सिंह देओल के रूप में जन्म लेने वाले धर्मेंद्र का छह दशक लंबा उल्लेखनीय करियर रहा. उन्होंने 300 से अधिक फिल्मों में काम किया और “शोले”, “चुपके चुपके”, “सत्यकाम”, “अनुपमा”, “सीता और गीता” जैसी कई शानदार फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई थी.
धर्मेंद्र (Dharmendra) के परिवार में पत्नी प्रकाश कौर, हेमा मालिनी, बेटे सनी और बॉबी देओल, तथा बेटियां विजेता, अजीता, ईशा और आहना हैं. उन्हें वर्ष 2012 में पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया था. अपनी एक्टिंग से ही नहीं धर्मेंद्र ने अपने यूनिक अंदाज से फैंस को अपना कायल बना दिया था. उनका फैंस सेंस जबरदस्त हुआ करता था. बड़े पर्दे पर उनकी एंट्री देख फैंस ताली बजाए नहीं रूकते थे. आइए आज हम आपको धर्मेंद्र के स्टाइल से रूबरू कराते हैं. अगर आप उनके अंदाज को अपना बनाना चाहते हैं, तो Myntra आपकी मदद कर सकता है.
से भी देखें: प्रिंटेड शर्ट से लेकर लॉन्ग कोट तक... धर्मेंद्र का सदाबहार स्टाइल हमेशा रहेगा याद
ये भी देखें: Men's Winter Jackets Under 1000: ट्रेंडी डिज़ाइन और कम्फर्टेबल फिट के साथ परफेक्ट हैं ये मेंस जैकेट
| प्रोडक्ट | रेटिंग | कीमत |
| Hat | 4 | ₹171 |
| Scarf | 4.3 | ₹1425 |
| Sun Glasses | 4.6 | ₹1011 |
| Printed Shirt | 4.2 | ₹919 |
| Slim-Fit Trousers | 4 | ₹959 |
| Long Coat | 4.2 | ₹4499 |
| Muffler | 5 | ₹884 |

ये है धर्मेंद्र का यूनिक स्टाइल | Style of Bollywood Veteran Actor Dharmendra
1. हैट
ये कहना गलत नहीं होगा कि धर्मेंद्र को कैप पहनना बेहद पसंद था. वह अपनी फिल्मों में अकसर हैट पहने नजर आते थे. उनका ये अंदाज फैंस को भी बेहद पसंद आता था.
2. स्कार्फ
धर्मेंद्र का स्टाइल स्टेटमेंट था उनका यूनिक स्कार्फ. सूट-बूट पहने हुए हों या पेंट-स्वेटर, स्कार्फ उनके गले में अकसर नजर आता था.
3. मोटे फ्रेम वाले चश्मे फैशन
भले ही सनग्लास आज भी युवाओं की पहली पसंद रहे हैं, लेकिन इसका क्रेज शायद धर्मेंद्र के कारण ही लोगों के सिर चढ़कर बोलने लगा था. उनके मोटे फ्रेम वाले चश्मे आज भी फैशन की रेस से बाहर नहीं हुए हैं.
4. प्रिंटेड शर्ट
प्रिंटेड शर्ट में धर्मेंद्र का लुक फैंस को बेहद पसंद आता था. उनके इस अंदाज को देखने के बाद दर्शकों के बीच इन शर्ट्स को खरीदने की होड़ लग जाती थी.
5. स्लिम-फिट ट्राउजर्स
बॉलीवुड के स्टाइलिश अभिनेताओं में शामिल धर्मेंद्र को अकस स्लिम-फिट पैंट्स में देखा जाता था. इस पेंट का परफेक्ट फिट हर किसी को इसे खरीदने पर मजबूर कर देता है.
6. लॉन्ग कोट
अगर आप धर्मेंद्र के हार्डकोर फैन हैं, तो उनका लॉन्ग कोट आपको जरूर याद होगा. अपने इस लुक में वह हॉलीवुड के अभिनेताओं को भी टक्कर देते नजर आते थे.
7. मफलर
सर्दियों में आपको ठंड से बचने के लिए मफलर की दरकार अकसर रहती है. लेकिन आपको बता दें कि ये चलन हाल-फिलहाल का नहीं है. धर्मेंद्र अपनी कई फिल्मों में सूट-बूट के साथ मफलर पहने नजर आते थे. जिसके बाद फैंस भी उन्हें कॉपी करने लगे थे.
FAQ
सवाल 1: धर्मेंद्र का जन्म कहां हुआ था?
जवाब: धर्मेंद का जन्म 8 दिसंबर, 1935 को पंजाब के लुधियाना जिले के सहनेवाल गांव में हुआ था.
सवाल 2: धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म कौन-सी थी? Dharmendra Last Movie Name
सवाल 3: बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र की अपकमिंग फिल्म अगले महीने रिलीज होगी. जिसका नाम "इक्कीस" है.
सवाल 3: धर्मेंद्र का असली नाम क्या है?
जवाब: धर्मेंद्र का पूरा नाम धरम सिंह देओल है.
सवाल 4: धर्मेंद्र की सबसे प्रसिद्ध फिल्में कौन-सी हैं?
जवाब: धर्मेंद्र की कुछ सबसे यादगार फिल्मों में 'शोले', 'चुपके-चुपके', 'सीता और गीता' और 'धर्मवीर' शामिल हैं.
अभिनेता धर्मेंद्र ने राजनीति में भी संक्षिप्त पारी खेली थी. उन्होंने 2004 में बीकानेर लोकसभा सीट से जीत दर्ज की थी, लेकिन एक ही कार्यकाल के बाद उन्होंने सक्रिय राजनीति से संन्यास ले लिया था. धर्मेंद्र अंतिम समय तक सक्रिय रहे और फैंस उन्हें श्रीराम राघवन निर्देशित फिल्म “इक्कीस” में आखिरी बार पर्दे पर देख सकेंगे. आज जब वह भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके अंदाज को बॉलीवुड और उनके फैंस कभी भुला नहीं पाएंगे. अगर आप भी उनके स्टाइल को फॉलो करना चाहते हैं, तो Myntra पर मौजूद ये स्टाइल ऑप्शन को आज ही ऑर्डर कर दें.
(ये लेख उन प्रोडक्ट्स और सर्विसेज का ज़िक्र कर सकता है जो एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए उपलब्ध होते हैं. NDTV Convergence Limited (“NDTV”) ऐसे कैंपेन में शामिल रहते हुए भी अपनी एडिटोरियल आज़ादी बनाए रखने की कोशिश करता है. बताए गए किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस के प्रदर्शन या दावों की ज़िम्मेदारी NDTV नहीं लेता.)
NDTVSHOPPING पर पाएं टॉप ब्रांड के फ़ैशन और ब्यूटी प्रोडक्ट, लेटेस्ट किचन अप्लायंसेज़ और मोबाइल पर शानदार डील