
फेस्टिव सीजन का आगाज आज से हो चुका है और इसी के साथ खुशियां के साथ शॉपिंग करने का दौर भी शुरू हो चुका है. फेस्टिव के दौरान हम सबसे ज्यादा अपने आउटफिट पर नजर रखते हैं, खुद के लिए भी और अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को भी गिफ्ट करने के लिए हम बजट फ्रेंडली आर्टिकल तलाशते रहते हैं. लेटेस्ट डिजाइन और फैब्रिक के आउटफिट खरीदने को लेकर अगर आप भी उत्साहित हैं, तो ये आपके लिए सुनहरा मौका है.
प्रोडक्ट | साइज/लेंथ | रेटिंग | रेट |
Sangria Straight Kurta | S-XXL | 4.3 | ₹599 |
Anouk Printed Saree | 5.5M | 4.2 | ₹899 |
Sangria Bandhani Saree | 5.5M | 4 | ₹899 |
Anouk Organza Saree | 5.5M | 4.3 | ₹1199 |
Anouk Kurta with Trousers | S-XXL | 3 | ₹1258 |
Myntra Big Fashion Festival Sale लाइव हो चुकी है. और अपने कस्टमर्स के लिए बंपर डिसकाउंट लेकर आए है. टॉप ब्रांड Anouk, Sangria की साड़ी और सूट खरीदने की अब आपकी इच्छा पूरी होने वाली है. मिनिमम 80 फीसदी डिस्काउंट में ये मिल रहे आउटफिट अब आपके पुराने वार्डरोब में नयापन ला देंगे. आपको बता दें कि ये डील दोपहर 4 बजे से लेकर रात 8 बजे तक Live रहेंगी.
ये हैं Anouk, Sangria के टॉप प्रोडक्ट | Top products of Anouk, Sangria
1. Sangria, Red Bandhani Printed Angrakha Sequined Straight Kurta
बांधनी प्रिंट कभी फैशन से बाहर नहीं होता और फेस्टिव वाइब देने के लिए शानदार कहा जाता है. ऐसे में ये वी-नेक का स्ट्रेट कुर्ता आपके वार्डरोब को रिफ्रेश कर देगा. विस्कोस रेयान से बना ये कुर्ता बेहद सॉफ्ट और स्टाइलिश है.
2. Anouk, Mauve & Gold-Toned Ethnic Motifs Printed Saree
एलिगेंट मोव कलर की ये साड़ी गोल्डन टोन में आती है और नाइट फेस्टिव पार्टी में आपको सभी की नजरों में ला देगी. प्रिंटेड बॉर्डर के साथ आने वाली इस साड़ी को कॉटन ब्लैंड से तैयार किया गया है, वहीं इसका ब्लाउज सिल्क ब्लैंड का होने के चलते काफी स्टाइलिश लगता है.
3. Sangria, Red & Green Woven Design Zari Poly Georgette Bandhani Saree
फेस्टिव की बात होत तो ग्रीन और रेड कलर को भला कैसे इग्नोर किया जा सकता है. इस साड़ी का फैब्रिक काफी सॉफ्ट और आरामदायक है, जिससे इसे खूबसूरती से पहना जा सकता है. बिजी डे के दारान परेशानियों के बावजूद, इसे आसानी से संभाला जा सकता है.
4. Anouk, Embellished Floral Sequinned Organza Saree
अगर ऑफिस फेस्टिव पार्टी के लिए आप साड़ी की तलाश में हैं, तो इस साड़ी को परफेक्ट कहना गलत नहीं होगा. यह साड़ी शान और परिष्कार से भरपूर है. हल्के बेज कलर और फ्लावर की कढ़ाई के साथ मिलकर यह एक सॉफ्ट टच देती है. स्कैलप्ड बॉर्डर इसे एलिगेंस देता है.
5. Anouk, Women Ethnic Motifs Printed Regular Pure Cotton Kurta with Trousers & With Dupatta
फेस्टिवल के दौरान अगर आप पूरे दिन कम्फर्ट में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो ये सूट आपके लिए ही बना है. एथनिक मोटिफ्स के साथ आने वाला ये सूट लाइट फंक्शन में भी बेहद खूबसूरत लगता है.
फंक्शन हो या फेस्टिवल के दौरान स्टाइलिश दिखना हो, कम्फर्ट को कभी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. पार्टी में डांस की तैयारी हो या घर पर पूजा करानी हो, फेस्टिवल के दौरान ऐसे आउटफिट ट्राई करने चाहिए, जो इसे सजा नहीं मजा बनाएं. ऐसे में Anouk, Sangria के ये आउटफिट आपकी जरूरत और स्टाइल को पूरा करने के लिए तैयार किए गए हैं. अब देर न करें, आज ही Myntra Sale का फायदा उठाने के लिए तैयार हो जाएं.
NDTVSHOPPING पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं