विज्ञापन

गर्म कपड़ों पर आ गए हैं रोएं? नहीं मिल पा रहा इनसे छुटकारा, तो ये है आपका पार्टनर

Portable Lint Remover: सर्दियों में कपड़ों पर जमा रोएं और लिंट हटाने के लिए इलेक्ट्रिक लिंट रिमूवर बाजार में आ चुके हैं, जो कपड़ों को नुकसान पहुंचाए बिना इन्‍हें नए जैसा बना देते हैं. Amazon पर विभिन्न ब्रांडों के लिंट रिमूवर मिलते हैं, जैसे GLUN, Nova, AGARO, NUUK RIZZ और Lifelong, जो अलग-अलग फीचर्स के साथ आते हैं.

गर्म कपड़ों पर आ गए हैं रोएं? नहीं मिल पा रहा इनसे छुटकारा, तो ये है आपका पार्टनर
Lint Remover है सर्दी में कपड़ों से रोएं हटाने में कारगर. फोटो: Copilot

Roye kaise hataye: सर्दियां जोरों पर हैं, हर तरफ ठंड दस्‍तक दे चुकी है. ऐसे में हमारे वार्डरोब में गर्म कपड़े दबे पैर वापिस आ चुके है. पुलओवर, स्‍वेटर, स्‍वेटशर्ट, जैकेट अब घर से बाहर निकलने से पहले हमारी सबसे बड़ी जरूरत बन चुके हैं. लेकिन सर्दी में एक चीज जो हमें सबसे ज्‍यादा परेशान करती है वो है गर्म कपड़ों पर आने वाला रोएं. ये न केवल आपकी पर्सनालिटी को खराब करते हैं, बल्कि शरीर पर चुभन भी पैदा करते हैं. आखिर में इनसे परेशान होकर आप इन्‍हें अपने नए कपड़ों से भी दूरी बनाने लगते हैं.

अगर आप भी इन Lint या fuzz balls से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो अब आपके लिए मार्केट में Lint Remover आ चुके हैं. बिजली से चलने वाले ये लिंट रिमूवर न केवल आसानी से इस्‍तेमाल किए जा सकते हैं, बल्कि कपड़ों से रोंए पूरी तरह से हटा भी देते हैं. आप इन्‍हें लेना चाह रहे हैं, तो Amazon आपकी मदद कर सकता है. यहां पर आपको हर रेंज में लिंट रिमूवर ऑफर किए जा रहे हैं.

प्रोडक्‍टरेटिंगकीमत
GLUN® Lint Remover4.0₹239
Nova Lint Remover4.5₹326
AGARO Elite Lint Remover4.3₹399
NUUK RIZZ Rechargeable Lint Remover4.8₹1,499
NUUK RIZZ Lint Remover4.1₹1,499

ये हैं टॉप लिंट रिमूवर | Top  Lint, fuzz ball Remover

1. GLUN® Lint Remover

ये लिंट रिमूवर वर्सेटाइल फैब्रिक कम्पैटिबिलिटी के साथ आता है. जिसके चलते आप इसे अलग-अलग तरह के फैब्रिक पर आसानी से यूज कर सकते हैं, जिसमें कपड़े, अपहोल्स्ट्री और कंबल शामिल हैं. पावरफुल मोटर या हैंडी डिज़ाइन के चलते ये कपड़े को नुकसान पहुंचाए बिना असरदार लिंट हटाने में मदद करता है.

खासियतें:

  • नॉन स्लिप स्विच
  • क्‍लींजिंग ब्रश
  • डिटैचेबल डिजाइन
  • लाइटवेट

2. Nova Lint Remover

ये नोवा लिंट रिमूवर फास्‍ट, ड्यूरेबल ब्लेड के साथ आता हैं, जो सभी तरह के कपड़ों से लिंट, रोएं और पिलिंग को अच्छे से हटाते हैं, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि आपके कपड़े और अपहोल्स्ट्री हमेशा क्‍लीन नजर आएं.

खासियतें:

  • हनी कॉम्‍ब मैश
  • 9.500 RPM टर्बो स्‍पीड मोटर
  • सेफ्टी कवर
  • 3 लीफ वाला ब्‍लेड

3.  AGARO Elite Lint Remover

ये लिंट रिमूवर सभी तरह के कपड़ों, फैब्रिक से कपड़े के फूले हुए हिस्से, बॉबल्स, पिल्स, बर को अच्छे से हटाता है और कपड़े को नया लुक देता है. 6 लीफ स्टेनलेस स्टील ब्लेड के साथ आने वाला ये रिमूवर आसानी से लिंट को हटाते हैं और कपड़े को खराब होने से बचाते हैं.

खासियतें:

  • हनी कॉम्ब मेश
  • 4 फीट लंबे पावर कॉर्ड 
  • बिना ब्रश की मोटर के साथ आता है
  • ट्रांसपेरैंट लिंट स्‍टोरेज कवर

4.  NUUK RIZZ Rechargeable Lint Remover

कपड़ों के लिए इस लिंट रिमूवर में 3 छेद वाले साइज और 3 सटीक ब्लेड वाला हनीकॉम्ब मेश भी दिया गया है और यह सभी कपड़ों पर स्मूद, बिना किसी रुकावट के चलता है. इसका पोर्टेबल, स्लीक डिजाइन इसे ट्रैवल-रेडी बनाता है.

खासियतें:

  • फ़्री स्टोरेज पाउच 
  • 2 स्पीड मोड 
  • टाइप-C चार्जिंग के साथ 60 मिनट का रनटाइम 
  • फैब्रिक शेवर

5.  Lifelong 2-in-1 Rechargeable Double Head Lint Remover for Clothes

यह डुअल-हेड 6-लीफ ब्लेड फैब्रिक शेवर स्वेटर पर जमने वाली गंदगी को आराम से हटाने का काम करता है. इसका बड़ा कवरेज एरिया और ज़्यादा मज़बूत रोएं हटाने की क्षमता, पावरफुल सक्शन और 3-स्पीड एडजस्टेबल मोटर के साथ मिलकर, आपके लिंट हटाने के समय को आधा कर देती है, जिससे आपके कपड़े तुरंत रिफ्रेश हो जाते हैं.

खासियतें:

  • 3 स्पीड सैटिंग
  • 1800 mAh हैवी ड्यूटी बैटरी
  • रिचार्जेबल
  • LED डिजिटल डिस्प्ले

FAQ

सवाल 1: इलेक्ट्रिक लिंट रिमूवर कैसे काम करता है?

जवाब: इलेक्ट्रिक लिंट रिमूवर लिंट और रोएं को ट्रिम करने के लिए प्रोटेक्टिव कवर के नीचे घूमने वाले ब्लेड का इस्तेमाल करता है. जिससे रोएं आराम से हट जाते हैं.

सवाल 2: क्या लिंट रिमूवर को सर्दियों के सॉफ्ट आउटफिट पर यूज कर सकते है?

जवाब: हां, ज़्यादातर लिंट रिमूवर में कपड़े को नुकसान से बचाने के लिए सेफ्टी गार्ड होते हैं.

सवाल 3: क्या इन डिवाइस का इस्तेमाल कंबल या अपहोल्स्ट्री पर किया जा सकता है?

जवाब: कई लिंट रिमूवर मुलायम फर्नीचर पर असरदार तरीके से काम करते हैं. लेकिन इसे पहले अपहोल्‍स्‍ट्री के छोटे हिस्‍से पर यूज करके टेस्‍ट जरूर करें.

ये कॉम्पैक्ट टूल डेली यूज से बनने वाले रोएं को हटाते हैं, जिससे कपड़े स्मूद और साफ नजर आने लगते हैं. लिंट रिमूवर के कई मॉडल में मज़बूत ब्लेड, सेफ्टी गार्ड और आसानी से साफ होने वाले कंटेनर जैसे फीचर्स होते हैं, जो मुलायम और भारी सर्दियों के कपड़ों पर इस्‍तेमाल के लिए सुरक्षित होते हैं. तो इस सर्दी अपने लुक में एक्‍स्‍ट्रा स्‍टाइल लाने के लिए आज ही इन्‍हें ऑर्डर कर दें.
 

(ये लेख उन प्रोडक्ट्स और सर्विसेज का ज़िक्र कर सकता है जो एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए उपलब्ध होते हैं. NDTV Convergence Limited (“NDTV”) ऐसे कैंपेन में शामिल रहते हुए भी अपनी एडिटोरियल आज़ादी बनाए रखने की कोशिश करता है. बताए गए किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस के प्रदर्शन या दावों की ज़िम्मेदारी NDTV नहीं लेता.)

NDTVSHOPPING पर पाएं टॉप ब्रांड के फ़ैशन और ब्यूटी प्रोडक्ट, लेटेस्ट किचन अप्लायंसेज़ और मोबाइल पर शानदार डील

फॉलो करे: