विज्ञापन

Printer Under 10,000: बेहतर प्रिंट, क्‍लीयर पिक्‍चर साथ में स्‍कैनर... है न जबदस्‍त कॉम्बिनेशन, आज ही खरीदें

Budget-friendly printer: ऑफिस के जरूरी पेपर्स निकाले हों, या बच्‍चों की वर्कशीट प्रिंट करानी हो, बार-बार कैफे जाकर जेब ढीली करने से अच्‍छा है कि हम इन प्रिंटर को ट्राई करें. मात्र 6000 रुपए में आने वाले ये प्रिंटर आपकी हर जरूरत को पूरा करने का दम रखते हैं.

Printer Under 10,000: बेहतर प्रिंट, क्‍लीयर पिक्‍चर साथ में स्‍कैनर... है न जबदस्‍त कॉम्बिनेशन, आज ही खरीदें
Printer with scanner: काम दाम में बेहतर काम. फाेटो: Unsplash

Compact printer for home: बच्‍चों का होमवर्क कॉपी कराना हो, प्रोजेक्ट बनाने हों  या ऑफिस के जरूरी दस्‍तावेज प्रिंट कराने हों, प्रिंटर अब हर घर की जरूरत बन चुका है. बच्‍चों के 10-10 पेज के होमवर्क का प्रिंट निकलवाना मानों, जेब पर एक्‍स्‍ट्रा बोझ डालने का काम होता है. प्रिंटिंग का खर्च, स्याही (ink), कागज और बिजली का बिल सब हमारे जेब पर जबरदस्‍त तरीके से असर डालने लगते हैं. यही समय होता है जब हमें अच्‍छे प्रिंटर की याद आने लगती है.

अगर बजट में अच्‍छी क्‍वालिटी का प्रिंटर तलाशते-तलाशते आप थक गए हैं, तो हम आपके लिए शानदार ऑप्‍शन लेकर आए हैं. आपकी जेब को प्रभावित किए बिना ये प्रिंटर मात्र 10000 रुपए में आपकी हर जरूरत को पूरा करने का दम रखते हैं. अपनी शानदार परफॉर्मेंस और क्‍वालिटी के चलते Flipkart पर मौजूद ये प्रिंटर्स इन दिनों काफी पसंद भी किए जा रहे हैं.

प्रिंटरफीचर्सरेटिंगरेट
Canon PIXMA E3370 Multi-function WiFi Color Inkjet Printerवायरलेस मोबाइल और क्लाउड प्रिंटिंग3.9₹4,499
Canon PIXMA TS307 Single Function WiFi Color Inkjet Printerबॉर्डश्रलेस फोटो प्रिंटिंग, वन-टच डायरेक्ट वायरलेस तकनीक3.6₹3,249
Canon PIXMA TS3370S Multi-function WiFi Color Inkjet Printerऑटो पावर ऑन, LCD डिस्‍प्‍ले3.5₹5,499
HP DeskJet 2820 All-in-One Multi-function WiFi Color Inkjet Printer for Print/Scan/Copyप्रिंट, कॉपी, स्कैन कर सकता है3.8₹5,299
HP DeskJet Ink Advantage 2878 All-in-One Multi-function WiFi Color Inkjet PrinterUSB, WiFi3.7₹5,799

ये हैं बेस्‍ट क्‍वालिटी के प्रिंटर | Best quality printers under 10,000

1. Canon PIXMA E3370 Multi-function WiFi Color Inkjet Printer (Borderless Printing)

यह इंक-एफिशिएंट प्रिंटर आपको कम कीमत में वायरलेस प्रिंटिंग का फायदा देने वाला है. ब्‍लैक कलर का ये प्रिंटर ISO स्‍टैंडर्ड की प्रिंट स्‍पीड (A4) के साथ प्रिंट, स्कैन और कॉपी कर सकता है. इससे आप अपने डॉक्‍यूमेंट को स्‍कैन भी कर सकते हैं.

2. Canon PIXMA TS307 Single Function WiFi Color Inkjet Printer  (Ink Cartridge)

Canon PIXMA TS307 उन लोगों के लिए बना है जो प्रोफेशनल और घर पर प्रिंटर और स्‍कैनर यूज करना चाहत हैं. बॉर्डरलेस फ़ोटो बनाने की अपनी कैपेसिटी के चलते यह प्रिंटर प्रोफेशनल फिनिश के साथ क्‍लीयर प्रिटर देता है. इसे आप आसानी से डायरेक्‍ट स्मार्टफ़ोन से भी कनेक्ट कर सकते हैं. 

3. Canon PIXMA TS3370S Multi-function WiFi Color Inkjet Printer (Borderless Printing)

आपकी सभी प्रिंटिंग की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए बनाया गया ये प्रिंटर LCD डिस्प्ले के साथ आता है, जिससे इसे यूज करना बेहद आसान हो जाता है. यह प्रिंटर आपको कॉपी का साइज और कॉपियों की संख्या आसानी से सेट करने में मदद करता है. अपने ऑटो पावर-ऑन फ़ीचर के कारण, यह प्रिंटर प्रिंट कमांड मिलने पर अपने आप स्‍टार्ट हो जाता है.

4. HP DeskJet 2820 All-in-One Multi-function WiFi Color Inkjet Printer for Print/Scan/Copy, Ideal for Home

HP DeskJet आपके घर और ऑफिस के सभी जरूरी कामों के लिए एक बेहतरीन टूल कहा जा सकता है. चाहे रिपोर्ट प्रिंट करना हो, स्कैन करना हो, या कॉपी बनाना हो, यह ऑल-इन-वन डिवाइस सभी काम आसानी से कर लेता है.

5. HP DeskJet Ink Advantage 2878 All-in-One Multi-function WiFi Color Inkjet Printer

कॉपी और कलर प्रिंट के लिए ये शानदार प्रिंटर कहा जा सकता है. यह पीछे की तरफ भी प्रिंट करता है. इसमें एक तरफ प्रिंट करना होता है, फिर कागज़ को ट्रे में डालकर दूसरी तरफ प्रिंट करना होता है.बेहतर क्‍वालिटी के प्रिंट, क्‍लीयर पिक्‍चर और आसानी से इसतेमाल किए जाने वाला ये टूल आपको अपने हाथ से जाने नहीं देना चाहिए.

आजकल मार्केट में कई तरह के प्रिंटर आने लगे हैं, लेकिन साफ, बेहतर, और अच्‍छी क्‍वालिटी के प्रिंट निकालने में सभी प्रिंटर सक्षम हो ये जरूरी नहीं है. ऐसे में Flipkart पर दिए गए ये प्रिंटर आपको बजट में रहते हुए, अपने घर और ऑफिस के कामों को निपटाने में बेहतर तरीके से काम कर सकते हैं.

NDTVSHOPPING पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: