विज्ञापन

ये हैं iPhone 17 के Hidden Features जो आपको नहीं होंगे पता, साथ ही देखें iPhone 17 की बेस्ट डील्स

iPhone 17 Hidden Features: Apple का iPhone 17 इस बार कई एडवांस्ड बदलावों के साथ आया है. हालांकि कीनोट इवेंट में कई फीचर्स को दिखाया गया, लेकिन कुछ हिडन फीचर्स ऐसे हैं जिनके बारे में कम लोग जानते हैं. ये फीचर्स न सिर्फ फोन को ज्यादा पावरफुल बनाते हैं बल्कि सिक्योरिटी और यूजर एक्सपीरियंस को भी बेहतर करते हैं. साथ ही देखें iPhone 17 पर चल रही बेस्ट डील्स

ये हैं iPhone 17 के Hidden Features जो आपको नहीं होंगे पता, साथ ही देखें iPhone 17 की बेस्ट डील्स
iPhone 17 के हिडन फीचर्स और बेस्ट डील्स; Photo Credit: Amazon

iPhone 17 Hidden Features: हर साल की तरह इस बार भी Apple ने अपने नए iPhone मॉडल के साथ मार्केट में धूम मचाई है. कंपनी अपने इवेंट में कई फीचर्स को हाईलाइट करती है, लेकिन कुछ ऐसे खास फीचर्स होते हैं जो यूजर्स को खुद एक्सप्लोर करने पड़ते हैं. ये हिडन फीचर्स आपके iPhone एक्सपीरियंस को और बेहतर और स्मार्ट बनाते हैं. आज हम उन्हीं अनदेखे फीचर्स के बारे में बात करेंगे जो iPhone 17 को बाकी से अलग बनाते हैं.


ये हैं iPhone 17 सीरीज के Hidden Features

1. Center Stage Front Camera – बिना फोन घुमाए Self-Portrait

iPhone 17 का 18MP सेंटर स्टेज फ्रंट कैमरा एक इनोवेटिव फीचर है. यह AI से लैस है और ऑटोमैटिकली आपके चेहरे को फ्रेम में सेंटर रखता है. जब आप वीडिओ कॉल कर रहे हों या सेल्फी ले रहे हों, तो कैमरा ऑटोमेटिकली ज़ूम करता है और आपको फ्रेम के सेंटर में रखता है.

अब ये कैसे काम करता है?

  • FaceTime या वीडियो कॉल के दौरान, कैमरा ऑटोमेटिकली एडजस्ट होता है.
  • यदि आप लेफ्ट या राइट मूव करते हो, तो कैमरा आपको सेंटर रखने के लिए पैन करता है.
  • यह फीचर स्पेशली यूजफुल है YouTube, Instagram Reels या video content creators के लिए.

2. Dual Capture Video Recording – फ्रंट और बैक दोनों से एक साथ रिकॉर्डिंग

यह सबसे क्रिएटिव फीचर है जो iPhone 17 में जोड़ा गया है. आप एक साथ फ्रंट और बैक कैमरा से 4K Dolby Vision video record कर सकते हैं. यह फीचर रिएक्शन वीडियो और व्लॉग कंटेंट के लिए परफेक्ट है.

कैसे करें?

  • Video mode खोलें
  • सिक्स डॉट मेनू (…) को tap करें
  • Dual Capture ऑप्शन को इनेबल करें
  • अब आपका फ्रंट और बैक कैमरा एक साथ वीडियो रिकॉर्ड करेंगे

3. Spatial Video और 3D Photo Scenes

iPhone 17 की LiDAR sensor के साथ, आप Spatial Video और 3D Photo scenes बना सकते हैं. ये फोटोज और वीडियो इमर्सिव होती हैं और जब आप अपने iPhone को टिल्ट करते हैं, तो डेप्थ इफेक्ट दिखाई देता है.

4. ProRAW + Cinematic Mode Hybrid Capture

एक हिडन फीचर यह है कि आप ProRAW फॉर्मेट में फोटोज ले सकते हैं साथ ही सिनेमेटिक मोड भी इनेबल कर सकते हैं. यह प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स के लिए एक पावरफुल टूल है.

5. Custom Lighting Effects for Portraits

पोर्ट्रेट फोटोज में कस्टम लाइटिंग इफेक्ट लगा सकते हैं. आप न केवल इंटेंसिटी को एडजस्ट कर सकते हैं, बल्कि लाइटिंग एंगल और स्टाइल को भी कस्टमाइज कर सकते हैं.

कैसे करें?

Camera खोलें और Portrait mode select करें
Lighting options को tap करें
Custom को चुनें
Direction, intensity और style को adjust करें

6. Voice Control Custom Gestures – वौइस् से मल्टीपल कमांड

iOS 26 के साथ, आप कस्टम वौइस् कमांड्स बना सकते हैं जो कई एक्शन्स परफॉर्म करेंगे. उदाहरण के लिए, आप "Open camera" कहकर camera, फ्लैशलाइट और फ्रंट फ़्लैश सब को एक्टिव कर सकते हैं. 

7. बैक टैप – सीक्रेट बटन जो आपके फोन में है

यह फीचर लंबे समय से iPhone में मौजूद है, लेकिन iPhone 17 में इसे और भी एडवांस्ड किया गया है. आप double-tap या triple-tap करके हिडन शॉर्टकट बना सकते हैं.


8. Lockdown Mode – Extreme Security के लिए

जब आप Lockdown Mode enable करते हो, तो iPhone अपने रेस्ट्रिक्शंस को मैक्सिमम लेवल पर सेट कर देता है. यह गवर्नमेंट लेवल हैकिंग से भी बचाता है.

Enable करने के लिए:

Settings -> Privacy & Security -> Lockdown Mode खोलें
"Turn On" पर क्लिक करें
रेस्ट्रिक्शन्स को रिव्यु करें और कन्फर्म करें

देखें iPhone 17 की बेस्ट डील्स


iPhone 17 सिर्फ एक स्मार्टफोन नहीं है, यह एक इकोसिस्टम है. ये हिडन फीचर्स Apple के इंजीनियरिंग एक्सीलेंस और इनोवेशन को दिखाती हैं. 
चाहे आप एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर हों, कंटेंट क्रिएटर हों, या सिम्पली एक यूजर जो अपने डिवाइस को मक्सिमिज़े करना चाहता है, iPhone 17 के ये हिडन फीचर्स आपके एक्सपीरियंस को बहुत बेहतर कर सकते हैं.
 

(ये लेख उन प्रोडक्ट्स और सर्विसेज का ज़िक्र कर सकता है जो एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए उपलब्ध होते हैं. NDTV Convergence Limited (“NDTV”) ऐसे कैंपेन में शामिल रहते हुए भी अपनी एडिटोरियल आज़ादी बनाए रखने की कोशिश करता है. बताए गए किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस के प्रदर्शन या दावों की ज़िम्मेदारी NDTV नहीं लेता.)

NDTVSHOPPING पर पाएं टॉप ब्रांड के फ़ैशन और ब्यूटी प्रोडक्ट, लेटेस्ट किचन अप्लायंसेज़ और मोबाइल पर शानदार डील

फॉलो करे: