विज्ञापन

इस दिन से शुरू होगी Flipkart Republic Day Sale, आधे दाम में मिलेंगे फोन, फ्रिज, गैजेटस, Early Bird deals Live

Flipkart Republic Day Sale 2026: Flipkart की Republic Day Sale 17 जनवरी से शुरू होने वाली है, जिसमें फोन, फुटवेयर, फ्रिज, वॉचेज समेत कई प्रोडक्ट्स पर भारी छूट पेश की जाएगी. HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदारी पर 10% तक इंस्टेंट डिस्काउंट और आसान EMI विकल्प उपलब्ध होंगे. Flipkart Plus और BLACK मेंबर्स को 24 घंटे पहले अर्ली एक्सेस मिलेगा, साथ ही Supercoins और प्री-सेल डिस्काउंट का भी लाभ मिलेगा.

इस दिन से शुरू होगी Flipkart Republic Day Sale, आधे दाम में मिलेंगे फोन, फ्रिज, गैजेटस, Early Bird deals Live
Flipkart Republic Day Sale को न जाने दें अपने हाथ से. फोटो: Flipkart

Flipkart Republic Day Sale 2026: अगर आप अपने स्‍मार्टफोन से तंग आ चुके हैं और लंबे समय से अपने गैजेट्स को अपडेट करने के बारे में सोच रहे हैं, तो अब ये सुनहरा टाइम आ चुका है. अब अब कम कीमत में फोन, फुटवेयर, म्‍यूजिक टूल्‍स से लेकर फ्रिज, हेल्‍मेट और वॉचेज पर बंपर बचत कर सकते हैं. जी हां, Flipkart लेकर आ चुका है अपनी सबसे बड़ी Republic Day Sale. यहां न केवल आपके लिए बहुत कुछ है, बल्कि आपके घर के बच्‍चों और बुजुर्गों के लिए ऐसा बहुत कुछ है, जो कम कीमत में तो उपलब्‍ध कराया ही जा रहा है, बल्कि टॉप ब्रांड को खरीदने का सपना भी पूरा करने वाला है. 

कब होगी सेल शुरू | When does Flipkart Republic Day Sale start

Flipkart गणतंत्र दिवस की खुशी को डबल करने की तैयार कर चुका है. जी हां, ये सेल  17 जनवरी से शुरू हो रही है, जहां आपको कई फायदे और सरप्राइज़ मिलने वाले हैं. Flipkart  की अपकमिंग Flipkart Republic Day Sale एक ऐसा मौका है जहां से आप आने वाले त्‍योहारों से लेकर, मेहमानों तक को गिफ्ट देने के लिए बहुत कुछ बंपर डिस्‍काउंट में ऑर्डर कर सकते हैं. Flipkart Plus और BLACK मेंम्‍बर्स को 24 घंटे पहले इस सेल का अर्ली एक्‍सेस मिल जाएगा. जिससे वह इस सेल का फायदा एक दिन पहले यानी 17 जनवरी से उठा सकते हैं.

MOTOROLA, Samsung, HRX, REVEL, ONEDEEP जैसे बड़े ब्रांड के प्रोडक्‍ट को अपने घर और परिवार को मुहैया कराने का आपका सपना जल्‍द ही पूरा होने वाला है. मजेदार बात ये है कि इस सबसे बड़ी सेल का काउंटडाउन ऑफिशियली शुरू चुका है. तो जनाब कुर्सी की पेटी बांध लीजिए और डिस्‍काउंट पाने का ये मौका अपने हाथ से जाने न दें.

बैंक ऑफर्स

Flipkart ने अपने कस्‍टमर्स को ज्‍यादा से ज्‍यादा लाभ देने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है.  Flipkart Republic Day Sale का अगर आप ज्‍यादा फायदा उठाना चाहते हैं, तो HDFC Bank के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करना आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है. जी हां, इससे शॉपिंग करने पर आपको 10% तक का इंस्‍टेंट डिस्‍काउंट दिया जाएगा. इतना ही नहीं यहां आपको आसान EMI ऑप्शन भी दिए जाएं.

Supercoins कराएंगे बंपर बचत

ये सेल न केवल अपने बैंक ऑफर्स के लिए चर्चा में बनी हुई है, बल्कि एक और चीज है जो इस सेल को धमाकेदार बना रही है. ये है Supercoins. जी हां, ज्‍यादा पैसे बचाने के लिए आपको कुछ टास्‍क पूरे करने होंगे. इन टास्‍क को पूरा करने पर आपको सुपरकॉइन्स मिलेंगे. जिनको यूज करके आप अपने फेवरेट प्रोडक्‍ट पर बंपर डिस्‍काउंट पा सकते हैं. 

इतना ही नहीं कंपनी ने कुछ कैटेगरी पर एक्सक्लूसिव प्री-सेल डिस्काउंट पास भी लॉन्च किए हैं. जिन्‍हें आप मात्र ₹100 में ₹1000 में खरीद सकते हैं. और भारी डिस्काउंट पा सकते हैं.

लाइव हो चुकी हैं Flipkart Early Bird Deals

इस सेल की शुरूआत आधिकारिक तौर पर 17 जनवरी से होगी, लेकिन सेल से पहले Flipkart लेकर आया है Early Bird Deals. ये डील आपको इस सीजन की सबसे बड़ी बचत करने का दमदार मौका दे रही है. इससे पहले कि सेल में आपके फेवरेट प्रोडक्‍ट "सोल्ड आउट" हो जाएं, आज ही अपना फेवरेट प्रोडक्‍ट ऑर्डर कर दें.

Latest and Breaking News on NDTV

आइए आपको इस सेल के कुछ स्‍पेशल प्रोक्‍डट दिखाते हैं-

(ये लेख उन प्रोडक्ट्स और सर्विसेज का ज़िक्र कर सकता है जो एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए उपलब्ध होते हैं. NDTV Convergence Limited (“NDTV”) ऐसे कैंपेन में शामिल रहते हुए भी अपनी एडिटोरियल आज़ादी बनाए रखने की कोशिश करता है. बताए गए किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस के प्रदर्शन या दावों की ज़िम्मेदारी NDTV नहीं लेता.)

NDTVSHOPPING पर पाएं टॉप ब्रांड के फ़ैशन और ब्यूटी प्रोडक्ट, लेटेस्ट किचन अप्लायंसेज़ और मोबाइल पर शानदार डील

फॉलो करे: