विज्ञापन

Apple iPhone 17 पर ऐसी सस्ती डील पहले कहीं नहीं देखी होगी, जानें ये ज़बरदस्त फीचर्स और देखें शानदार ऑफर्स

Apple iPhone 17 Flipkart Republic Day Sale में बेहद अट्रैक्टिव दाम में उपलब्ध होने वाला है. Republic Day Sale 2026 के तहत फोन की कीमत 74,900 रुपये तक गिर सकती है, जो इसके लॉन्च प्राइस से करीब 8,000 रुपये कम है. एक्सचेंज बोनस और बैंक ऑफर्स जुड़ते ही iPhone 17 की कीमत इतनी कम हो जाती है कि इसे मिस करना मुश्किल है. जानें कि कैसे आप इन सभी ऑफर्स का फायदा उठाकर iPhone 17 को बेहद कम दाम में खरीद सकते हैं.

Apple iPhone 17 पर ऐसी सस्ती डील पहले कहीं नहीं देखी होगी, जानें ये ज़बरदस्त फीचर्स और देखें शानदार ऑफर्स
Flipkart Republic Day Sale में कैसे पाएं Apple iPhone 17 पर बेस्ट डील्स; Photo Credit: Unsplash

Apple iPhone 17 इस समय उन लोगों के लिए एक शानदार ऑप्शन बन चुका है जो नया iPhone खरीदने की सोच रहे हैं. Flipkart Republic Day Sale 2026 से पहले ही iPhone 17 पर धमाकेदार कीमतों का ऐलान कर दिया है. फोन का 256GB बेस मॉडल, जिसका लॉन्च प्राइस 82,900 रुपये था, लेकिन अब ये सेल में सिर्फ 74,900–74,990 रुपये में उपलब्ध है. यह पहली बार है जब iPhone 17 पर इतनी बड़ी प्राइस कट देखने को मिलेगी, और यह ऑफर बैंक डिस्काउंट्स और एक्सचेंज बोनस जोड़ने पर और भी फायदेमंद बन जाता है. 

यह डील उन यूज़र्स के लिए बेहद अट्रैक्टिव है जो प्रीमियम फीचर्स, शक्तिशाली परफॉर्मेंस और बेहतर कैमरा क्वालिटी वाले स्मार्टफोन की तलाश में हैं. Apple ने iPhone 17 में कई बड़े अपग्रेड किए हैं, जिनमें बड़ा और स्मूद 120Hz डिस्प्ले, नया A19 चिपसेट और 48‑मेगापिक्सल डुअल कैमरा सेटअप शामिल है. Flipkart Republic Day Sale में मिलने वाले ऑफर्स इस फोन को अपनी कैटेगरी में सबसे वैल्यू‑फॉर‑मनी ऑप्शन बना देते हैं. 


Flipkart Republic Day Sale में कैसे पाएं Apple iPhone 17 पर बेस्ट डील्स

1. सेल प्राइस
 

iPhone 17 (256GB) अब 74,900–74,990 रुपये में उपलब्ध है.
पहले इसकी कीमत 82,900 रुपये थी, यानी लगभग 8,000 रुपये की कटौती.

2. एक्सचेंज बोनस
 

पुराना फोन एक्सचेंज करने पर अतिरिक्त 5,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है.

3. बैंक ऑफर्स
 

Flipkart Axis Bank और SBI कार्ड पर 4,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है.
HDFC कार्ड पर भी 10 प्रतिशत की छूट उपलब्ध है.

4. शुरुआती एक्सेस
 

Flipkart Plus और Black मेम्बर्स को 24 घंटे पहले डील्स एक्सेस करने का मौका.
इन ऑफर्स को मिलाकर iPhone 17 की कीमत 70,900 रुपये तक गिर सकती है, जो अब तक का सबसे कम स्तर है.

Apple iPhone 17 के टॉप फीचर्स 

1. डिस्प्ले

  • 6.3‑इंच Super Retina XDR OLED डिस्प्ले
  • 120Hz रिफ्रेश रेट
  • Ceramic Shield 2 protection
  • 3000 nits पीक ब्राइटनेस
  • यह स्क्रीन iPhone 16 की तुलना में और भी तेज, स्मूद और ब्राइट है.

2. परफॉर्मेंस

  • A19 चिपसेट + 16‑core Neural Engine
  • CPU परफॉर्मेंस 40 प्रतिशत बेहतर
  • Power‑efficient 3nm architecture 

3. कैमरा

  • डुअल 48MP रियर कैमरा
  • 48MP (f/1.6) मेन
  • 48MP (f/2.2) अल्ट्रावाइड
  • 18MP फ्रंट कैमरा (Centre Stage सपोर्ट)

4. अन्य फीचर्स

  • IP68 रेटिंग, improved battery, 5 premium colors
  • Lavender, Mist Blue, Sage, Black और White

Apple iPhone 17 फिलहाल Flipkart Republic Day Sale 2026 में अपनी अब तक की सबसे कम कीमत पर उपलब्ध होने वाला है. 82,900 रुपये के लॉन्च प्राइस के मुकाबले 74,900 रुपये की सेल प्राइस और अतिरिक्त बैंक व एक्सचेंज ऑफर्स इसे एक बेहद अट्रैक्टिव डील बना देते हैं. A19 चिपसेट, 120Hz OLED डिस्प्ले और डुअल 48MP कैमरा जैसे फीचर्स इस फोन को प्रीमियम स्मार्टफोन कैटेगरी में और मजबूत बनाते हैं. तो अगर आप एक नया iPhone लेने की सोच रहे हैं, तो यह सेल आपके लिए सबसे सही मौका है.
 

(ये लेख उन प्रोडक्ट्स और सर्विसेज का ज़िक्र कर सकता है जो एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए उपलब्ध होते हैं. NDTV Convergence Limited (“NDTV”) ऐसे कैंपेन में शामिल रहते हुए भी अपनी एडिटोरियल आज़ादी बनाए रखने की कोशिश करता है. बताए गए किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस के प्रदर्शन या दावों की ज़िम्मेदारी NDTV नहीं लेता.)

NDTVSHOPPING पर पाएं टॉप ब्रांड के फ़ैशन और ब्यूटी प्रोडक्ट, लेटेस्ट किचन अप्लायंसेज़ और मोबाइल पर शानदार डील

फॉलो करे: