विज्ञापन

Body Wash Under 500: अब हर शावर बनेगा स्पा जैसा, रूटीन में शामिल करें ये शनदार बजट-फ्रेंडली बॉडी वॉश

Budget-Friendly Body Wash: यह बजट-फ्रेंडली Body Wash आपकी स्किन को न सिर्फ साफ़ करते हैं, बल्कि उसे सॉफ्ट और हाइड्रेटेड भी बनाए रखते हैं. इसकी हल्की खुशबू और क्रीमी टेक्सचर हर नहाने को एक सुकून भरा अनुभव बना देती है. रोज़ाना इस्तेमाल करने पर यह आपकी स्किन को तरोताज़ा और फ्रेश बनाए रखते हैं.

Body Wash Under 500: अब हर शावर बनेगा स्पा जैसा, रूटीन में शामिल करें ये शनदार बजट-फ्रेंडली बॉडी वॉश
इन शानदार Body Wash के साथ हर शॉवर को बनाएं रिफ्रेशिंग स्पा एक्सपीरियंस; Photo Credit: Pexels

Body Wash Under 500: हर दिन की शुरुआत एक तरोताज़ा एहसास के साथ होनी चाहिए और यही वादा करता है ये शानदार बजट-फ्रेंडली Body Wash. जब आप थकान से भरे दिन के बाद शॉवर लेते हैं, तो सिर्फ साफ़ होना ही काफी नहीं होता; आपको चाहिए एक ऐसा एक्सपीरियंस जो आपके मन और शरीर दोनों को रिफ्रेश कर दे. चाहे आपकी स्किन ड्राई हो या ऑयली, ये Body Wash हर स्किन टाइप के लिए एकदम परफेक्ट है. 

इन Body Wash की खासियत सिर्फ इसकी कीमत नहीं, बल्कि इसका असर है. इसकी खुशबू इतनी सॉफ्ट और रिफ्रेशिंग है कि जैसे ही आप इसे इस्तेमाल करते हैं, पूरा बाथरूम एक मिनी-स्पा में बदल जाता है. इसकी टेक्सचर स्किन पर ग्लाइड करती है और हर वॉश के साथ आपको मिलता है एक सॉफ्ट, क्लीन और मॉइश्चराइज्ड फील.

Body Washफीचर्सरेटिंगरेट
Pears750 मिली, एक नैचुरल और रिफ्रेशिंग टच4.6₹262
PLIX THE PLANT FIX236 मिली, डेड स्किन को हटाएं4.4₹348
MCaffeine300 मिली, ब्लैक स्पॉट्स को धीरे-धीरे कम करता है4.4₹381
Dove1 लीटर, शीया बटर और वनीला की जेंटल केयर4.6₹399
DOT & KEY250 मिली, स्किन को गहराई से हाइड्रेट कर सॉफ्ट और हेल्दी बनाता है4.5₹262


इन शानदार Body Wash के साथ हर शॉवर को बनाएं रिफ्रेशिंग स्पा एक्सपीरियंस


1. Pears

Pears का प्योर और कोमल बॉडी वॉश आपकी स्किन को देता है एक नैचुरल और रिफ्रेशिंग टच. इसमें मौजूद प्योर ग्लिसरीन स्किन को नमी और सॉफ्टनेस प्रदान करती है, जिससे हर शॉवर बनता है एक सुकून भरा एक्सपीरियंस. इसका सॉफ्ट टेक्सचर और हल्की खुशबू पूरे दिन ताजगी बनाए रखती है. 

खासियतें:

  • 750 मिली की पैकिंग
  • सॉफ्ट टेक्सचर और हल्की खुशबू जो पूरे दिन बनी रहती है 
  • एक नैचुरल और रिफ्रेशिंग टच
  • हर शॉवर देता है सुकून भरा एक्सपीरियंस 


2. PLIX THE PLANT FIX

PLIX पाइनएप्पल बॉडी वॉश में है 5% लैक्टिक एसिड, जो स्किन को जेंटली एक्सफ़ोलिएट कर उसे बनाता है साफ़ और ग्लोइंग. पाइनएप्पल का Tropical Freshness हर शॉवर को बना दे एक रिफ्रेशिंग एक्सपीरियंस. डेड स्किन हटाएं, सॉफ्टनेस पाएं, बस एक वॉश में.

खासियतें: 

  • डेड स्किन को हटाएं
  • हर एक वाश में पाएं सॉफ्ट स्किन 
  • 236 मिली की स्लीक पैकिंग इसे ट्रैवल फ्रेंडली बनाती है
  • स्किन को जेंटली एक्सफ़ोलिएट करने के लिए 5% लैक्टिक एसिड


3. MCaffeine

डेटन बॉडी वॉश में है 1% ग्लाइकोलिक, 5% नियासिनमाइड और कोजिक एसिड का पावरफुल कॉम्बो, जो ब्लैक स्पॉट्स को धीरे-धीरे कम करता है. यह स्किन को एक्सफ़ोलिएट कर निखारता है और देता है एक स्मूद, ब्राइट लुक. हर वॉश के साथ पाएं साफ़, ग्लोइंग स्किन का अहसास. 

खासियतें 

  • 1% ग्लाइकोलिक, 5% नियासिनमाइड और कोजिक एसिड
  • ब्लैक स्पॉट्स को धीरे-धीरे कम करता है
  • स्किन को एक्सफ़ोलिएट कर एक स्मूद, ब्राइट लुक लेता है 
  • हर वॉश के साथ पाएं साफ़, ग्लोइंग स्किन

4. Dove

रिलैक्सिंग केयर बॉडी वॉश में है शीया बटर और वनीला की जेंटल केयर, जो स्किन को गहराई से पोषण और आराम देता है. इसका क्रीमी टेक्सचर और मीठी खुशबू हर नहाने को बना दे एक सुकून भरा एक्सपीरियंस. सॉफ्ट, हाइड्रेटेड स्किन के लिए रोज़ाना इस्तेमाल करें. 

खासियतें:

  • क्रीमी टेक्सचर और मीठी खुशबू
  • 1 लीटर की बड़ी पैकिंग से लम्बे वक़्त तक चलता है 
  • स्किन को गहराई से पोषण और आराम देता है
  • शीया बटर और वनीला की जेंटल केयर

5. DOT & KEY

DOT & KEY के इस हाइड्रेटिंग शॉवर जेल में है हयालूरोनिक एसिड और सेरामाइड्स, जो स्किन को गहराई से हाइड्रेट कर उसे बनाते हैं सॉफ्ट और हेल्दी. इसका हल्का टेक्सचर और सॉफ्ट खुशबू हर शॉवर को बना दे एक रिफ्रेशिंग रिचुअल. ड्रायनेस को कहें अलविदा और पाएं दिनभर की फ्रेशनेस. 

खासियतें: 

  • इसका हल्का टेक्सचर और सॉफ्ट खुशबू 
  • हर शॉवर को बना दे एक रिफ्रेशिंग रिचुअल
  • स्किन को गहराई से हाइड्रेट कर सॉफ्ट और हेल्दी बनाता है 
  • स्किन की ड्रायनेस को ख़त्म करता है 

FAQs

सवाल 1. बॉडी वॉश क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है? 
जवाब: बॉडी वॉश एक लिक्विड क्लेंज़र होता है जिसे नहाते समय स्किन पर लगाया जाता है. इसे गीली स्किन पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें और फिर पानी से धो लें.

सवाल 2. क्या बॉडी वॉश साबुन से बेहतर होता है?
जवाब: बॉडी वॉश आमतौर पर स्किन के लिए ज्यादा सौम्य होता है और इसमें मॉइश्चराइजिंग इंग्रीडिएंट्स होते हैं जो स्किन को ड्राय नहीं होने देते.

सवाल 3. क्या बॉडी वॉश हर स्किन टाइप के लिए सही होता है?
जवाब: हां, लेकिन आपको अपनी स्किन टाइप के अनुसार बॉडी वॉश चुनना चाहिए. ड्राय स्किन के लिए मॉइश्चराइजिंग और ऑयली स्किन के लिए क्लेंज़िंग बॉडी वॉश बेहतर होता है.


ये Body Wash आपके डेली रूटीन को एक नया आयाम देते हैं, जहां हर शॉवर एक सेल्फ-केयर रिचुअल बन जाता है. तो अगर आप भी चाहते हैं कि आपका हर दिन एक फ्रेश स्टार्ट से भरा हो, तो आज ही इस Body Wash को अपने रूटीन में शामिल करें. ये न सिर्फ आपकी स्किन को प्यार देगा, बल्कि आपको वो सुकून भी देगा जिसकी तलाश हम सबको होती है. क्योंकि असली लग्ज़री वही है जो रोज़मर्रा की ज़िंदगी में फिट हो जाए और ये Body Wash उसी का बेहतरीन उदाहरण है.

NDTVSHOPPING पर पाएं टॉप ब्रांड के फ़ैशन और ब्यूटी प्रोडक्ट, लेटेस्ट किचन अप्लायंसेज़ और मोबाइल पर शानदार डील

फॉलो करे: