
Garba night beauty products: नवरात्रि का त्योहार चल रहा है. हर और रौनक नजर आ रही है. मंदिर से लेकर डांडिया नाइट तक सब जगह डांस, मस्ती और लाइटों की जगमगाहट देखने को मिल रही है. ऐसे में हर किसी का मन करता है कि वह भी इस डांडिया नाइट का हिस्सा बने. ऐसे में इस इवेंट पर आपके आउटफिट के साथ-साथ आपका मेकअप भी स्टाइलिश और आपके आउटफिट से मैच नजर आना चाहिए. जब आप इस कलरफुल इवेंट में शामिल होते हैं, तो यह ज़रूरी है कि आपका लुक परफेक्ट हो. सिर्फ आपका आउटफिट ही नहीं, बल्कि आपका मेकअप भी स्टाइलिश और ग्लैमरस नजर आना चाहिए.
अगर आप भी इस नवरात्रि अपने डांडिया नाइट की शान बनना चाहती हैं, तो इसके लिए आपको अपनी मेकअप किट में कुछ नए और लेटेस्ट प्रोडक्ट शामिल करने होंगे. लिपस्टिक से लेकर ब्लश तक आपको अपने मेकअप किट में कुछ नए प्रोडक्ट शामिल करने होंगे. अगर आप इसके लिए तैयार हैं, तो ये मौका आपके लिए शानदार साबित हो सकता है. Myntra Big Fashion Festival आपके लिए Lakme और MI FASHION के प्रोडक्ट पर बंपर ऑफर लेकर आया है. आइए इस सेल में उपलब्ध Lakme के ऐसे प्रोडक्ट के बारे में आपको बताते हैं, जिनका इस्तेमाल आप डांडिया नाइट पर कर सकते हैं.
ये हैं डांडिया नाइट के टॉप मेकअप प्रोडक्ट | Top makeup products for Dandiya night
1. Lakme, 9to5 Powerplay Priming Matte Lipstick
डांडिया नाइट पर चूंकि आपको रातभर डांस करना है, ऐसे में आपके लिपस्टिक का कलर ऐसा होना चाहिए, जो लंबे समय तक आपके होंठों पर बना रहें, और आपके लुक को निखारने का काम करें.
फीचर्स:
- मैट फिनिश
- फ्रेगरेंस फ्री
- होंठों को फुल कवरेज देती है
- ये लिप्स को ड्राइनेस से बचाती है
2. Lakme, 9to5 Powerplay Matte Compact
अगर आप पूरे दिन के लिए परफेक्ट मैट फ़िनिश पसंद करती हैं, तो ये कॉम्पैक्ट आपके लिए ही बना है. इसमें बिल्ट-इन मिरर और एप्लीकेटर पफ भी दिया गया है, जो इसे चलते-फिरते टचअप देने में मददगार बनाता है. यह कॉम्पैक्ट एक खूबसूरत मैट फ़िनिश देता है जो स्किन को रूखा या केकी बनाए बिना उसकी शाइन को बैलेंस करता है.
फीचर्स:
- स्मूद कवरेज देता
- स्किन पर लाइट फील होता है
- लंबे समय तक टिका रहता है
- यह कॉम्पैक्ट पॉलिश्ड लुक देता है
3. Lakme, Xtraordin-airy Mattereal Mousse Foundation
कहते हैं फाउंडेशन हर मेकअप की नींव होता है. ऐसे में इसकी क्वालिटी से समझौता नहीं करना चाहिए. इसका टेक्सचर बेहद लाइट है और स्किन में आसानी से घुल जाता है. यह सॉफ्ट मैट फ़िनिश देते हुए स्किन को नेचुरल बनाए रखता है.
फीचर्स:
- रोमछिद्रों को बंद नहीं करता
- दाग-धब्बों को छुपाता है
- स्किन टोन को बनाए रखता है
- इसका टेक्सचर स्मूद और मैट है
4. MI FASHION, Set Of 3 High-Shine Long-Lasting Shimmer Nail Paint
गरबा नाइट पर डांस के दौरान हाथों की मूमेंट सबसे ज्यादा होती है. ऐसे में अपने लुक में ग्लैमर लाने के लिए नेलपेंट को इग्नोर नहीं किया जा सकता. अगर आप भी ग्लैमरस और एलिगेंस एक साथ बनाए रखना चाहती हैं, तो ये नेल पेंट आपके लिए शानदार साबित हो सकता है.
फीचर्स:
- 3 शिमर नेलपेंट का दमदार कलेक्शन
- क्रुएल्टी फ्री
- मैटेलिक फिनिश
- लंबे समय तक हटती नहीं है
5. Lakme, Powerplay Priming Powder Foundation
अगर आप ऐसा फाउंडेशन चाहती हैं, जो डांडिया नाइट के साथ-साथ रेगुलर भी यूज किया जा सके, तो ये फाउंडेशन आपके लिए ही नबा है. पाउडर फॉर्म में आने वाला ये फाउंडेशन आसानी से त्वचा पर लगता है और अच्छी तरह से मिक्स होकर स्किन को नेचुरल लुक देता है.
फीचर्स:
- साटन-मैट फिनिश देता है
- ऑयली स्किन के लिए शानदार
- लगभग 4-5 घंटों बना रहता है
- रोज़ाना इस्तेमाल के लिए एक बेहतरीन
6. Lakme, Lakme 9to5 Eyeconic Liquid Eyeliner
आंखों की खुबसूरती निखारने के लिए अपने आउटफिट के रंग से मैच करते हुए शिमरी आईशैडो का इस्तेमाल करें. ध्यान रहे आपको वॉटरप्रूफ मस्कारा और आईलाइनर ही यूज करना है.
फीचर्स:
- वाटरप्रूफ और स्मज-प्रूफ
- लॉन्ग लास्टिंग फॉर्मूला
- स्मूद एप्लीकेशन
- इंटेंस पिगमेंटेशन देता है
FAQ
सवाल 1: डांडिया नाइट के लिए सबसे ज़रूरी मेकअप टिप क्या है?
जवाब: डांडिया नाइट के लिए मेकअप करते समय लॉन्ग-लास्टिंग और स्वेट-प्रूफ बेस बनाएं. ताकि डांस के समय पसीना आने पर मेकअप खराब न हो
सवाल 2: डांडिया नाइट पर आई मेकअप कैसा होना चाहिए?
जवाब: गरबा नाइट पर बोल्ड और ब्राइट आई मेकअप सबसे अच्छा लगता है.
सवाल 3: डांडिया नाइट पर कैसी लिपस्टिक सही रहती है?
जवाब: यह आपके आई मेकअप पर निर्भर करता है. अगर आपकी आंखें बोल्ड हैं, तो होंठों के लिए न्यूड, पीच या सॉफ्ट पिंक जैसे रंग चुनें.
फेस्टिव सीजन में आउटफिट और फुटवेयर के साथ-साथ अपने मेकअप किट को भी अपडेट करने का मौका होता है. ऐसे में Myntra Big Fashion Festival जैसी अगर सेल मिल जाए, तो सोन पर सुहागे वाली बात हो जाती है. डांडिया नाइट की मस्ती और अपने लुक में स्टाइल लाने के लिए ये सेल आपको किफायती दाम में टॉप क्वालिटी के प्रोडक्ट ऑफर कर रही है. अब देर न करें. फौरन शॉपिंग शुरू करें. पर ध्यान रहे ये लीमिटेेड टाइम की डील है.
NDTVSHOPPING पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं