
एक समय था जब ऑफिस लुक हमेशा सिंपल और एलिगेंट हुआ करता था, लेकिन अब समय बदल रहा है. अब प्रोफेशनल लुक भी स्टाइलिश और ग्लैमरस हो चला है. और यह केवल आपके आउटफिट या फुटवियर से नहीं, बल्कि आपके मेकअप के कारण हुआ है. सुबह की भागदौड़ में हम अकसर मेकअप को इग्नोर करके निकल जाते हैं. अब हम आपकी परेशानी दूर करने के लिए आ चुके हैं. अब आपको घंटों मिरर के आगे खड़े रहने की जरूरत नहीं है, हम आपके स्टाइलिश ऑफिस लुक के लिए अट्रेक्टिव लिप कलर लेकर आए हैं.
टॉप ब्रांड Colorbar के ये लिप कलर आपके लुक को पूरी तरह से बदलने का दम रखते हैं. यही कारण है कि इन्हें खरीदने की जबरदस्त होड़ देखी जा रही है. आइए इनके बारे में आपके विस्तार से बताते हैं.
Colorbar Lipstick | खासियत | रेटिंग | रेट |
Colorbar, Velvet Matte Lipstick | विटामिन ई से युक्त | 4.7 | ₹ 449 |
Colorbar, Matte Me As I Am Long-Lasting Smudge-Proof Lipcolor | क्रीमी टेक्सचर | 4.6 | ₹ 999 |
Colorbar, PowerKiss Transfer Proof Vegan Matte Lip Color | ड्राइनेस फ्री | 4.4 | ₹467 |
Colorbar, Sinful Matte Non Transfer Liquid Lipstick | एलिगेंट कलर | - | ₹ 1499 |
Velvet Matte Lipstick | लॉन्ग लास्टिक | 4.4 | ₹974 |
ये हैं बेस्ट Colorbar लिप कलर | Best Colorbar Lip Colors
1. Colorbar, Velvet Matte Lipstick
हाइली पिगमेंटेड फार्मूले से बनी ये मैट लिपस्टिक आपके बोरिंग लुक में स्टाइल का तड़का लगा देगी. लंबे समय तक आपके होंठों की शोभा बढ़ाने वाली ये लिपस्टिक मैट फिनिश देती है.
खासियतें:
⦁ विटामिन ई से युक्त
⦁ स्मजप्रूफ एप्लीकेशन
⦁ 5 घंटे तक होंठों पर बनी रहती है
⦁ क्रूएल्टी फ्री
2. Colorbar, Matte Me As I Am Long-Lasting Smudge-Proof Lipcolor
क्रीमी टेक्सचर के साथ आने वाली ये लिपस्टिक लंबे समय तक होंठों से हटती नहीं है. इसका रंग और क्वालिटी बेहतरीन कही जा सकती है. ये आउट्रेज शेड इंडियन स्किन पर आसानी से मैच हो जाता है.
खासियतें:
⦁ स्मूद मैट फिनिश के साथ बेहद लाइट रहती है
⦁ क्रीमी टेक्सचर
⦁ बोल्ड लुक के लिए शानदार
⦁ हर स्किन टोन पर मैच हो जाता है
3. Colorbar, PowerKiss Transfer Proof Vegan Matte Lip Color
4 लिपस्टिक का ये पैक न केवल ऑफिस बल्कि पार्टी, फैमिली फंक्शन में आपके काम आने वाला है. यह लिपस्टिक बहुत लंबे समय तक टिकती है. बिना सोचे-समझे इसे खरीद लें.
खासियतें:
⦁ ट्रांसफर-प्रूफ़ वेगन मैट लिपस्टिक
⦁ यह शेड हल्का होने के साथ-साथ पॉलिश्ड है
⦁ होंठों पर ड्राइनेस नहीं आने देती
⦁ स्मूद टेक्सचर
4. Colorbar, Sinful Matte Non Transfer Liquid Lipstick
कुछ कलर ऐसे होते हैं, जो सिपंल ऑफिस लुक को भी स्टाइलिश बनाने को दम रखते हैं, ये कलर बिल्कुल ऐसा ही है. ये लिपकलर होंठों पर काफी लाइट रहता है और आरामदायक लगता है.
खासियतें:
⦁ एलिगेंट ब्राउन कलर
⦁ स्मूथ टेक्सचर के चलते अप्लाई करना आसान है
⦁ होंठों को फुल कवरेज देती है
⦁ पैराबैन फ्री है
5. Colorbar, Velvet Matte Lipstick
होंठों पर जरा भी हैवी फील न हेने वाली ये लिपस्टिक हाईली पिग्मेंटेड है, जो होंठों को ग्लिटर जैसी शाइन देने का काम करती है. सिंगल स्ट्रोक में ये आसानी से अप्लाई हो जाती है.
खासियतें:
⦁ लॉन्ग लास्टिक
⦁ फुल कवरेज देती है
⦁ आसानी से ग्लाइंड हो जाती है
⦁ हर स्किन टाइप पर सूट करती है
सवाल 1: होंठों पर लिप कलर को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए क्या करना चाहिए?
जवाब: लिपस्टिक लगाने से पहले होंठों को तैयार करें. होंठों को स्क्रब करके मॉइस्चराइजर लगाएं. इसके बाद लिपस्टिक अप्लाई करें.
सवाल 2: अगर होंठ फटते हों तो ऑफिस में कौन-सी लिपस्टिक यूज करनी चाहिए?
जवाब: फटे होंठों के लिए हाइड्रेटिंग और मॉइस्चराइजिंग लिपस्टिक बेस्ट रहती है. मैट लिपस्टिक होंठों को और भी ड्राई बना देती है, ऐसे में क्रीम या ग्लोसी फिनिश आपके लिए बेस्ट कही जा सकती है.
सवाल 3: ऑफिस लुक में स्टाइल लाने के लिए 3 बेस्ट लिपस्टिक शेड्स कौन से हैं?
जवाब: ऑफिस के लिए आप न्यूड, सॉफ्ट पिंक और बेरी या मौवे जैसे शेड चुन सकते हैं, ये आपको प्रोफेशनल लुक देने में मदद करेंगे.
ऑफिस में अपनी अमिट छाप छोड़ने के लिए आपके काम के साथ-साथ आपका लुक भी बेहद मायने रखता है. यही कारण है कि Colorbar की इन लिपस्टिक को खरीदने के लिए कस्टमर क्रेजी होते नजर आ रहे हैं. आप भी देर न करें, आज ही Myntra से शॉपिंग शुरू करें.
NDTVSHOPPING पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं