विज्ञापन

किचन में छिपा है आपके चेहरे की सुंदरता का राज, ट्राई करके देखें, खिल उठेगा चेहरा

आयुर्वेदिक फेस वॉश के लिए शहद, दही और ओटमील का कॉम्‍बो डेड सेल्स हटाकर त्वचा को क्‍लीयर करता है और निखार लाने में मदद करता है. हल्की मसाज से ब्‍लड सर्कुलेशन भी बेहतर होता है. सर्दियों में चेहरे की नमी बढ़ाने के लिए शहद, दूध और बेसन का मिश्रण उपयोगी है. यह रोम छिद्रों को साफ कर त्वचा को गहराई से मॉइश्चराइज करता है.

किचन में छिपा है आपके चेहरे की सुंदरता का राज, ट्राई करके देखें, खिल उठेगा चेहरा

चेहरे को साफ और कोमल बनाने के लिए मार्केट में आपको कई तरह के फेस वॉश मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप नेचुरल इंग्रीडिएंट से अपने चेहरे की सुंदरता में नयापना लाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपनी किचन का रूख करना होगा, होने का दावा करते हैं लेकिन उनमें भरपूर मात्रा में केमिकल भरे होते हैं.

आज हम आपके लिए आयुर्वेदिक पद्धति से बने फेस वॉश की जानकारी लेकर आए हैं, जो स्किन में न केवल निखार लाने का काम करते हैं, बल्कि स्किन से जुड़ी परेशानियों से भी निजात दिलाने में कारगर होते हैं.

शहद

अगर चेहरे पर डेड सेल्‍स ज्यादा हो गई हैं और स्किन टोन अनइवन हो गई है, तो दही, ओटमील और शहद को मिलाकर चेहरे पर लगाएं. कुछ देर सूखने के बाद हल्के हाथों से चेहरे को रगड़ें. इससे चेहरे की डेड स्किन निकल जाएगी और चेहरा अंदर से साफ होगा. हल्की मसाज से चेहरे का रक्त संचार भी बेहतर होता है, जिससे चेहरे पर प्राकृतिक निखार आता है.

मॉइश्चराइजर

सर्दियों में चेहरा रुखा और बेजान हो जाता है और लगातार मॉइश्चराइजर लगाने से भी खास असर नहीं होता है. ऐसे में चेहरे पर नमी बनाए रखने और गहराई से सफाई करने के लिए शहद, दूध और बेसन का मिश्रण चेहरे पर लगाएं और सूख जाने पर हल्के हाथों से रगड़कर निकालें. इससे चेहरे के रोम छिद्र भी गहराई से साफ होंगे और शहद की वजह से चेहरे को बराबर नमी भी मिलेगी.

मुल्तानी मिट्टी

अक्सर लोग ऑयली स्किन से परेशान रहते हैं, जिसकी वजह से चेहरे को बार-बार धोना पड़ता है. ऐसे में मुल्तानी मिट्टी, गुलाब जल और शहद के मिश्रण से चेहरे को साफ करना चाहिए. मुल्तानी मिट्टी त्वचा में मौजूद ऑयल को सोख लेती है और गुलाब जल और शहद मिलकर चेहरे को साफ करते हैं और नमी बनाए रखते हैं.

हल्दी, बेसन

अगर चेहरे पर दाग-धब्बे हैं और टैनिंग भी है तो हल्दी, बेसन और दूध का मिश्रण तैयार कर उससे दिन में दो बार चेहरा साफ करें. इसके लिए मिश्रण का घोल पतला बनाएं और कॉटन की सहायता से चेहरे पर लगाएं. चाहें तो कुछ देर के लिए छोड़ सकते हैं. दूध दाग-धब्बों को हल्का करने में मदद करता है और हल्दी मुहांसों को आने से रोकती है.
 

इनपुट: IANS Hindi

(ये लेख उन प्रोडक्ट्स और सर्विसेज का ज़िक्र कर सकता है जो एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए उपलब्ध होते हैं. NDTV Convergence Limited (“NDTV”) ऐसे कैंपेन में शामिल रहते हुए भी अपनी एडिटोरियल आज़ादी बनाए रखने की कोशिश करता है. बताए गए किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस के प्रदर्शन या दावों की ज़िम्मेदारी NDTV नहीं लेता.)

NDTVSHOPPING पर पाएं टॉप ब्रांड के फ़ैशन और ब्यूटी प्रोडक्ट, लेटेस्ट किचन अप्लायंसेज़ और मोबाइल पर शानदार डील

फॉलो करे: