
Karwa Chauth 2025 Gift Items Under 1000: करवा चौथ का त्योहार सिर्फ व्रत और पूजा का नहीं, बल्कि प्यार और रिश्तों को खास बनाने का भी मौका होता है. इस बार करवा चौथ 10 अक्टूबर को देशभर में मनाया जाएगा. इस दिन पति अपनी पत्नी को कुछ ऐसा गिफ्ट करना चाहते हैं जो उनके प्यार को दर्शाए और उन्हें खुश कर दे. अगर आप भी अपनी वाइफ के लिए कुछ खास गिफ्ट ढूंढ रहे हैं, तो Myntra पर 1000 रुपये से कम में कई शानदार ऑप्शन मौजूद हैं. ये गिफ्ट्स न सिर्फ बजट फ्रेंडली हैं, बल्कि स्टाइलिश और उपयोगी भी हैं.
Myntra पर आपको फैशन एक्सेसरीज़, स्किनकेयर प्रोडक्ट्स, क्लच बैग्स और स्टाइलिश ज्वेलरी जैसे कई गिफ्ट आइटम्स मिलेंगे जो हर महिला को पसंद आएंगे. इन गिफ्ट्स की खास बात यह है कि ये ट्रेंडी होने के साथ-साथ क्वालिटी में भी बेहतरीन हैं. आप अपनी वाइफ की पसंद के अनुसार कुछ ऐसा चुन सकते हैं जो उनके चेहरे पर मुस्कान ला दे और उन्हें स्पेशल फील कराए.
Karwa Chauth 2025 Gift Items | फीचर्स | रेटिंग | रेट |
Zaveri Pearls | सिल्वर प्लेटेड ऑस्ट्रियाई डायमंड स्टोन ज्वेलरी सेट | 4.4 | ₹517 |
United Colors of Benetton | हल्की और मनमोहक खुशबू | 4.7 | ₹1000 |
Bella Vita Organic | हर फ्रेगरेंस अलग अंदाज़ में ताजगी और स्टाइल का एहसास | 4.7 | ₹849 |
Renee | स्टाइल और ग्लैमर का पूरा पैक | 4 | ₹499 |
Mochi | गोल्डन कलर का टेक्सचर्ड बॉक्स क्लच | 4.5 | ₹743 |
1000 रुपये से कम में अपनी वाइफ को दें ये प्यार भरा सरप्राइज
1. Zaveri Pearls
यह खूबसूरत सिल्वर प्लेटेड ऑस्ट्रियाई डायमंड स्टोन जड़ित ज्वेलरी सेट हर खास मौके के लिए एक शानदार ऑप्शन है. इसकी चमकदार स्टोन्स और एलिगेंट डिज़ाइन किसी भी ट्रेडिशनल या वेस्टर्न आउटफिट के साथ परफेक्ट लगते हैं. दो सेट्स का यह कलेक्शन आपको स्टाइल और वैरायटी दोनों देता है. ये करवा चौथ के लिए एक बेहतरीन गिफ्टिंग ऑप्शन हो सकता है.
2. United Colors of Benetton
वीमेन यूनाइटेड ड्रीम्स लव योरसेल्फ ओ डी टॉयलेट एक फ्रेश और फेमिनिन फ्रेगरेंस है जो कॉन्फिडेंस और स्टाइल को खूबसूरती से दर्शाता है. इसकी हल्की और मनमोहक खुशबू पूरे दिन ताजगी का एहसास कराती है. 50 मिली की यह बोतल रोज़ाना इस्तेमाल के लिए परफेक्ट है.
3. Bella Vita Organic
महिलाओं के लिए Bella Vita का ये ऑल हार्ट सेट तीन खूबसूरत खुशबुओं का परफेक्ट कलेक्शन है. हर फ्रेगरेंस अलग अंदाज़ में ताजगी और स्टाइल का एहसास कराती है. यह सेट खास मौकों पर गिफ्ट देने के लिए एक शानदार ऑप्शन हो सकता है. अगर आप किसी को खास महसूस कराना चाहते हैं, तो यह खुशबूओं का पैक जरूर ट्राय करें.
4. Renee
यह गिफ्ट सेट उन महिलाओं के लिए है जो मेकअप और फ्रेगरेंस से अपने लुक को खास बनाना चाहती हैं. इसमें शामिल हैं लिक्विड लिपस्टिक, मैडनेस लिपस्टिक, काजल, बॉलीवुड फिल्टर और एक शानदार EDP, जो हर मौके पर परफेक्ट हैं. स्टाइल और ग्लैमर का यह पूरा पैक एक बेहतरीन गिफ्ट चॉइस है.
5. Mochi
यह गोल्डन कलर का टेक्सचर्ड बॉक्स क्लच हर पार्टी और खास मौके के लिए एक स्टाइलिश एक्सेसरी है. इसकी चमकदार फिनिश और एलीगेंट डिज़ाइन आपके लुक को रॉयल टच देता है. कॉम्पैक्ट होने के बावजूद इसमें जरूरी चीज़ें आसानी से फिट हो जाती हैं. ये क्लच भी आपकी वाइफ के लिए एक बढ़िया गिफ्ट हो सकता है.
FAQs
सवाल 1: करवा चौथ के लिए कौन-से बजट फ्रेंडली गिफ्ट्स सही रहेंगे?
जवाब: आप परफ्यूम, क्लच बैग, स्किनकेयर किट, फैशन ज्वेलरी या कस्टमाइज्ड एक्सेसरीज़ चुन सकते हैं.
सवाल 2: क्या इन गिफ्ट्स की क्वालिटी अच्छी होती है?
जवाब: हां, कई ब्रांड्स बजट में भी बेहतरीन क्वालिटी और ट्रेंडी डिज़ाइन ऑफर करते हैं.
सवाल 3: क्या 1000 रुपये से कम में ब्रांडेड प्रोडक्ट्स भी मिलते हैं?
जवाब: हां, कई ब्रांड्स जैसे Lakmé, Maybelline, DressBerry, Accessorize आदि के प्रोडक्ट्स आपको सेल में 1000 रुपये से कम में मिल सकते हैं.
करवा चौथ जैसे खास मौके पर एक छोटा लेकिन सोच-समझकर चुना गया गिफ्ट आपके रिश्ते को और मजबूत बना सकता है. Myntra की सेल और ऑफर्स के चलते अब आपको ज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं है. 1000 रुपये से कम में मिलने वाले ये गिफ्ट्स हर महिला के दिल को छूने वाले हैं. चाहे वो ट्रेडिशनल लुक पसंद करती हों या वेस्टर्न स्टाइल, यहां हर टेस्ट के लिए कुछ न कुछ जरूर मिलेगा. तो अब देर न करें, करवा चौथ के इस खास मौके को और भी यादगार बनाने के लिए अभी अपनी पसंद का गिफ्ट चुनें.
NDTVSHOPPING पर पाएं टॉप ब्रांड के फ़ैशन और ब्यूटी प्रोडक्ट, लेटेस्ट किचन अप्लायंसेज़ और मोबाइल पर शानदार डील