Hair Chain Under 1000: क्या कभी आपने सोचा है कि सिंपल-सी नजर आने वाली हेयर एक्सेसरीज आपके ओवराऑल लुक को बदलने का दम रखती है? अगर आप भी ऐसी हेयर एक्सेसरीज तलाश रहे हैं, जो न केवल बजट फ्रेंडली हो बल्कि आपके स्टाइल को कॉम्पिलमेंट करें, तो इस कड़ी में हेयर चेन का नाम सबसे पहले आता है. हेयर चेन को लंबे समय से स्टाइल और ट्रेडिशन का हिस्सा माना जाता रहा है. फैमिली में फंक्शन हो या वेडिंग-पार्टी में जाना हो, ये आपके लुक मं इंस्टेंट चेंज लाती हैं.
हेयर चेन न सिर्फ हमारे स्टाइल को बेहतर बनाने का काम करती है, बल्कि इन्हें इस्तेमाल करना बेहद आसान है, ये काफी स्टाइलिश भी होती है. यही कारण है कि एथनिक वेयर पर इन्हें सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. अगर आप भी इन्हें अपने वार्डरोब का हिस्सा बनाना चाहती हैं, तो ये मौका आपका ही है. Myntra आपके लिए मात्र 1000 रुपये में दमदार हेयर चेन लेकर आया है.
यह भी पढ़ें: Lip Gloss under 500: MARS, Lakme के ये लिप ग्लॉस देख पड़ोसन भी हो जाएगी इंप्रेस, हर लुक पर करेंगे सूट
यह भी पढ़ें: L'Oréal Paris Products: बालों से लेकर स्किन के लिए भी बेस्ट है लोरियल के प्रोडक्ट्स, बजट में कर लें शॉप
100 रुपये के ये हैं टॉप हेयर चेन | Top Hair Chain Under 1000 at Myntra
1. Peora, White Gold-Plated Classic Pearl Embellished Ear Chain
व्हाइट और गोल्डन कलर की ये क्लासिक एम्बेलिश्ड ईयरचेन आपके हेयर स्टाइल को और खूबसूरती देने का काम करने वाली है. खरोंच लगने से बचाने के लिए अपनी ज्वेलरी को हमेशा एक फ्लैट बॉक्स में रखें
खासियतें:
- इसमें कुंदन और मोती लगे हैं
- फिश हुक ईयरवायर सेफ
- क्लासिक शेप
- गोल्ड प्लेटिड
2. Anouk, Gold-Plated Classic Ear Cuff Earrings
ये क्लासिक ईयर कफ गोल्ड-प्लेटेड है और इसमें छोटे-छोटे मोती लगे हुए हैं. अलॉय मटेरियल से बनी इस ईयरचेन में ब्लैक, व्हाइट और रेड बीट्स लगे हुए हैं.
खासियतें:
- लाइटवेट और स्टाइलिश
- ड्यूरेबल
- क्लासिक शेप
- ईयर कफ टाइप
3. PRIVIU, Gold-Plated Kundan Studded & Pearls Beaded Classic Chain Ear Cuff
गोल्डन टोन वाली ये व्हाइट क्लासिक ईयर चेन कुंदन और मोती के साथ आती है. फिश हुक ईयरवायर क्लोजर सेफ ये चेन आपके लुक में एलिगेंस लाती है.
खासियतें:
- फॉर्मल स्टाइल
- ब्रास मटेरियल से बनी
- फिश हुक ईयरवायर
- स्टाइलिश लुक
4. Sanjog, Gold-Plated Pearls Studded Classic Layered Ear Chain Ear
गोल्ड-टोन्ड वाले ये कंटेम्पररी झुमके साड़ी पर बेहद खूबसूरत लगते हैं. 15 CM के ये ईयर चेन आपको एथनिक लुक देते है. आप इन्हें ओपन या बंधे हुए दोनों तरह के बालों पर यूज कर सकते हैं.
खासियतें:
मटीरियल: ब्रास
प्लेटिंग: गोल्ड-प्लेटेड
स्टोन का टाइप: आर्टिफिशियल बीड्स
स्टेटमेंट इयरिंग पीस
5. Anouk, Gold Plated Contemporary Jhumkas Earrings
ये गोल्डन टोन वाले इयररिंग्स बेहद खूबसूरत हैं. इसमें आर्टिफिशियल स्टोन और मोती लगे हुए हैं. इन्हें पोस्ट और बैक से सिक्योर किया गया है.
खासियतें:
- कंटेंप्रेरी शेप
- ब्रास मटेरियल
- झुमका स्टाइल
- एलिगेंट और स्टाइलिश
FAQ
सवाल 1: हेयर एक्सेसरीज जरूरी क्यों हैं?
जवाब: हेयर एक्सेसरीज़ हमारे लुक को कंप्लीट करने का काम करती हैं और बालों को मैनेज करने में मदद करती हैं.
सवाल 2: क्या इन एक्सेसरीज को दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है?
जवाब: हां, हेयर चेन को आप दोबारा इस्तेमाल कर सकती हैं. बस आपको इन्हें स्टोर करने से पहले खास ध्यान देना होगा.
सवाल 3: क्या हेयर चेन को लंबे समय तक पहना जा सकता है?
जवाब: हां, हेयर चेन काफी लाइटवेट होती हैं और आपके बालों को स्टाइलिश दिखाने का काम करती हैं.
अब आपको ये सोचने की जरूरत नहीं है कि अपने लुक को इस बार औरों से अलग करने के लिए आपको कौन-सी हेयर एक्सेसरीज खरीदने की जरूरत होने वाली है. ये हेयर चेन आपके लुक में इस्टेंट चेंज लाने के लिए तैयार की गई हैं. इनका स्टाइल और लुक आपको भीड़ में सबकी आंखों का सितारा बना देगी. ऐसे में देर न करें, इवेंट आने से पहले Myntra पर ऑफर की जा रहीं अपनी पसंद की ये हेयर चेन आज ही ऑर्डर कर दें.
NDTVSHOPPING पर पाएं टॉप ब्रांड के फ़ैशन और ब्यूटी प्रोडक्ट, लेटेस्ट किचन अप्लायंसेज़ और मोबाइल पर शानदार डील