विज्ञापन

Body Lotion Under 500: हर मौसम में पाएं ग्लोइंग स्किन, आज ही कम कीमत में ट्राई करें ये शानदार बॉडी लोशन

Body Lotion Under 500: Myntra लेकर आया है टॉप ब्रांड्स के बॉडी लोशन जो आपकी स्किन को देंगे डीप हाइड्रेशन और नैचुरल ग्लो. चाहे सर्दी हो या गर्मी, ये लोशन आपकी त्वचा को बनाएंगे सॉफ्ट, स्मूद और दमकती हुई. तो देर किस बात की? आज ही Myntra से ऑर्डर करें और पाएं चुटकियों में खूबसूरत स्किन.

Body Lotion Under 500: हर मौसम में पाएं ग्लोइंग स्किन, आज ही कम कीमत में ट्राई करें ये शानदार बॉडी लोशन
ये बॉडी लोशन आपकी स्किन को नरिश कर देंगे ग्लोइंग स्किन; Photo Credit: Pexels
Pexels

Body Lotion Under 500: बदलते मौसम और बढ़ते पॉल्यूशन का सबसे पहला असर हमारी स्किन पर पड़ता है. स्किन रूखी, बेजान और डल दिखने लगती है, जिससे न सिर्फ लुक प्रभावित होता है बल्कि आत्मविश्वास भी कम हो सकता है. ऐसे में स्किन की सही देखभाल बेहद ज़रूरी हो जाती है, और इसकी शुरुआत होती है एक अच्छे बॉडी लोशन से. बॉडी लोशन न सिर्फ स्किन को हाइड्रेट करता है, बल्कि उसे पोषण भी देता है जिससे स्किन सॉफ्ट, स्मूद और ग्लोइंग बनी रहती है.

Myntra पर अब मिल रहे हैं टॉप ब्रांड्स के बॉडी लोशन, वो भी बेहद अफोर्डेबल  दामों में. चाहे आपकी स्किन ड्राय हो, सेंसिटिव हो या नॉर्मल, यहां हर स्किन टाइप के लिए परफेक्ट ऑप्शन मौजूद हैं. इन लोशन्स में मौजूद विटामिन्स, शिया बटर, एलोवेरा और नैचुरल इंग्रेडिएंट्स स्किन को गहराई से मॉइस्चराइज़ करते हैं और लंबे समय तक नमी बनाए रखते हैं.

बॉडी लोशनफीचर्स रेटिंग प्राइस 
MCaffeine - Sweet Escape Perfume Body LotionMoisturising, सभी स्किन टाइप के लिए बेस्ट  4.5
₹375
Plum - BodyLovin' Vanilla Caramello Body Lotion with Cocoa Butterवीगन, ड्राई स्किन वालों के लिए बेस्ट4.7₹356
Mamaearth - Set Of 2 Cocoa Rich Moisturizing Body Lotion With Vitamin ECocoa Butter, त्वचा में नमी बनाए रखती है4.6₹469
Bella Vita Organic - Oud White Perfume Body Lotion with Argan Oil & Sheaस्किन को बनाए ग्लोइंग, Shea Butter4.5
₹249
Himalaya - Rich Cocoa Butter Body Cream For Moisturized Healthy & Radiant SkinHerbal, स्किन को हाइड्रेट करती है 4.6
₹194

ये बॉडी लोशन आपकी स्किन को नरिश कर देंगे ग्लोइंग स्किन 

1. MCaffeine - Sweet Escape Perfume Body Lotion

अगर आप अपनी रूखी व बेजान त्वचा से परेशान हैं, तो MCaffeine का यह बॉडी लोशन आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है. यह आपकी त्वचा को हाइड्रेट कर आपकी स्किन को बनाएगा और भी ज्यादा सॉफ्ट और गलोइंग.

ख़ासियतें 

  • यह आपकी त्वचा में ताजगी लाता है 
  • यह आपकी त्वचा से रूखेपन को ख़त्म करता है 
  • इसके रोज़ाना इस्तेमाल से आपकी त्वचा स्वस्थ रहती है 
  • इसकी फ्रैग्रेंस काफी अट्रैक्टिव है

2. Plum - BodyLovin' Vanilla Caramello Body Lotion with Cocoa Butter

अगर आप अपनी स्किन को और भी ज्यादा ग्लोइंग बनाना चाहते हैं, तो Plum का यह बॉडी लोशन आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है. इसके रेगुलर यूज़ से आपकी त्वचा सॉफ्ट लगने लगेगी. इसे आप किसी भी मौसम मे इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी क्वांटिटी 400 ml है.

ख़ासियतें 

  • यह आपकी त्वचा से रूखेपन को ख़त्म कर देगा 
  • यह आपकी त्वचा को पोषण देता है 
  • ड्राई स्किन वालो के लिए परफेक्ट है 
  • किसी भी मौसम मे इस्तेमाल कर सकते है

3. Mamaearth - Set Of 2 Cocoa Rich Moisturizing Body Lotion With Vitamin E

Mamaearth का यह बॉडी लोशन आपकी त्वचा को हाइड्रेट तो रखता ही है, साथ ही आपकी स्किन को और भी ज्यादा सुन्दर बनाता है. यह आपको कॉम्बो सेट में मिल रहा है. इसे आप दिन और रात, दोनों टाइम इस्तेमाल कर सकते हैं. 

ख़ासियतें 

  • यह आपकी त्वचा में शाइन लता है 
  • अगर आपकी स्किन डैमेज हो गई है तो इसके यूज़ से आपकी त्वचा को आराम मिल सकता है 
  • यह आपको अच्छी फ्रैग्रेंस के साथ मिल रहा है 
  • कॉम्बो पैक में मिल रहा है

4. Bella Vita Organic - Oud White Perfume Body Lotion with Argan Oil & Shea

Bella Vita Organic का यह बॉडी लोशन सभी स्किन टाइप वाले लोगों के लिए परफेक्ट है. इसकी सबसे बड़ी ख़ासियत यह है कि यह Shea Butter और Argan Oil से बना है, जो आपकी त्वचा की नमी को बनाए रखने में आपकी मदद करता है.

ख़ासियतें 

  • यह बॉडी लोशन सभी के लिए परफेक्ट है 
  • हर मौसम में आपकी त्वचा को कोमल बनाए रखता है 
  • यह आपकी त्वचा को निखरता है 
  • इसे मेंस और वीमेन दोनों यूज कर सकते हैं

5. Himalaya - Rich Cocoa Butter Body Cream For Moisturized Healthy & Radiant Skin

अगर आप मेकअप करने से पहले Himalaya के इस बॉडी लोशन को लगाते हैं, तो यह मेकअप बेस का काम करता है और आपके मेकअप को लॉन्ग-लास्टिंग बनाता है. साथ ही ये आपके लिए एक बजट-फ़्रेंडली ऑप्शन है. 

ख़ासियतें 

  • यह Herbal बेस्ड बॉडी लोशन है, जिसकी वजह से आपकी स्किन में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आएगी 
  • यह आपकी सुखी त्वचा को नमी देता है 
  • यह आपकी त्वचा को और भी ज्यादा सुन्दर बनाता है 
  • बजट-फ़्रेंडली ऑप्शन

FAQ 

सवाल 1: बॉडी लोशन को कितनी बार लगाया जा सकता है?
जवाब: बॉडी लोशन को दिन में 1 से 2 बार लगाया जा सकता है.

सवाल 2: क्या बॉडी लोशन से एलर्जी हो सकती है?
जवाब: अगर टॉप ब्रांड का बॉडी लोशन ना हो तो एलर्जी हो सकती है.

सवाल 3. क्या बच्चे भी बॉडी लोशन लगा सकते हैं?
जवाब - हां, पर बच्चों के लिए अलग बॉडी लोशन होते हैं.

अगर आपकी स्किन रूखी, बेजान और ग्लो खो चुकी है, तो अब परेशान होने की कोई जरूरत नहीं. बदलते मौसम में स्किन को हाइड्रेट और ग्लोइंग बनाए रखने के लिए चाहिए एक ऐसा बॉडी लोशन जो हो असरदार और बजट में भी फिट. Myntra लेकर आया है टॉप ब्रांड्स के बॉडी लोशन, जो आपकी स्किन को देंगे डीप नमी और नैचुरल ग्लो. तो देर किस बात की? आज ही Myntra से ऑर्डर करें शानदार बॉडी लोशन, वो भी बेहद कम कीमत में.

NDTVSHOPPING पर पाएं टॉप ब्रांड के फ़ैशन और ब्यूटी प्रोडक्ट, लेटेस्ट किचन अप्लायंसेज़ और मोबाइल पर शानदार डील

फॉलो करे: