
सर्दियां आने वाली हैं. कपकपाती ठंड, और हवा के चलते बालों को धोना और सुखाना एक बड़ा काम होता है. इस दौरान ठंडी हवा और नमी के कारण बाल जल्दी से सूखते नहीं हैं और अकसर हवा के कारण उड़ने पर उलझे रहते हैं, जिससे बालों को स्टाइल करना मुश्किल हो जाता है. हम जानते हैं कि हमारी पर्सनालिटी में निखार लाने में जितनी अहम भूमिका हमारे आउटफिट और फुटवेयर की होती है, उतना ही इम्पोर्टेंट रोल हमारे हेयर स्टाइल का भी होता है. लेकिन बालों को स्टाइल करने के लिए हेयर स्टाइलिंग टूल हर किसी के लिए अनिवार्य हो जाते हैं.
सर्दियों में बाल उलझने के चलते जल्दी टूटने लगते हैं, सूखते नहीं है या इन्हें स्टाइल करना मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हेयर ड्रायर, हेयर ब्रश जैसे कर्लर जैसे टूल अगर आप अपने बजट में खरीदना चाहते हैं, तो ये शानदार मौका है. Amazon Great Indian Festival 2025 599 रुपये की शुरूआती कीमत पर हेयर स्टाइलिंग टूल लेकर आया है.
ये हैं टॉप हेयर स्टाइलिंग टूल | Top hair styling tools
1. Havells 1200 Watts Foldable Hair Dryer
3 हीट सेटिंग्स के साथ आने वाला ये हेयर ड्रायर हीट बैलेंस तकनीक के साथ आता है. ये 1200 वॉट का फोल्डेबल हेयर ड्रायर है. इसमें मौजूद हनी कॉम्ब इनलेट विशेष रूप से बालों को उलझने से बचाने के लिए डिज़ाइन किया गया है. ये बालों को मिनटों में सुखाकर आपको पार्टी के लिए रेडी करने में मदद करता है.
2. PHILIPS Hair Straightener Brush
अगर आप बालों को 5 मिनट में नेुचरली स्ट्रेट करना चाहते हैं, तो ये स्ट्रेटरनर ब्रश आपको जरूर ऑर्डर करना चाहिए. ये आपके बालों को 2 गुना ज़्यादा वॉल्यूम देने और 5 गुना कम फ्रिज के साथ स्टाइल करने में मदद करता है. ये बालों को शाइनी और सॉफ्ट बनाता है. इसके इस्तेमाल से आपके स्कैल्प पर जरा भी जलन नहीं होगी.
3. Braun Face Mini Hair Remover FS1000
अगर आप चेहरे के अनचाहे बालों को हटाना चाहते हैं, तो ये ब्राउन मिनी फेशियल हेयर रिमूवर आपके लिए ही बना है. ये बालों को क्लीन शेव करके परफेक्ट मेकअप करने में मदद करता है, और इसके इस्तेमाल के साथ आपकी स्किन नेचुरली शाइन करने लगती है. ये हेयर रिमूवर, सेंसिटिव बालों को हटाने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो बिना किसी जलन के दर्द रहित अनुभव सुनिश्चित करता है.
4. Urban yog MakeMeeBold Automatic Hair Curler 4
टेम्प्रेचर सेटिंग्स के साथ आने वला ये ईजी टू-वे कर्लिंग आयरन हर किसी के लिए शानदार कहा जा सकता है. इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि ये स्किन को जलने नहीं देता. ये आपको बालों को 10-15 मिनट में तुरंत कर्ल कर देता है. सिरेमिक कोटिंग से बना होने के कारण ये लंबे समय तक आपका साथ निभाता है. इतना ही नहीं इसमें 360° कर्व्ड कॉर्ड भी आता है.
5. VEGA Litstyle L3 Volumizer Hair Blow Dryer Brush
अनोखे वेंट सिस्टम के साथ आने वाला ये ड्रायर ब्रश तरफ से एयर फ्लो को बालों में वितरित करता है. जिससे बालों को सुखाने और स्टाइल करने में काफी कम टाइम लगता है. इसमें सिरेमिक कोटिंग की गई है, जिससे हेयर ड्रायर ब्रश का यूज करने के बाद बाल शाइनी, सॉफ्ट और उलझे हुए नहीं रहते. ये ब्लो ड्रायर ब्रश 3 हीट और 2 स्पीड सेटिंग्स से लैस है, जो विभिन्न प्रकार के बालों और स्टाइलिंग के लिए आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है.
बालों को अपने मन मुताबिक स्टाइल करने और और सर्दियों में उलझन और हेयर प्रॉब्लम से बचाने के लिए हेयर स्टाइलिंग टूल हर घर की जरूरत बन जाते हैं. ऐसा नहीं है कि इन्हें केवल बड़े ही यूज कर सकते हैं, बल्कि इन्हें इस तरह से डिजाइन किया गया है कि ये हर उम्र के लोगों के लिए शानदार काम करते हैं. ये टूल्स बेहद किफायती हैं और सिर्फ 599 रुपये में उपलब्ध हैं. तो अब देर न करें Amazon Great Indian Festival का लाभ उठाने के लिए तैयार हो जाएं.
FAQ
सवाल 1: हेयर स्टाइलिंग टूल का इस्तेमाल करते समय बालों को नुकसान से कैसे बचाएं?
जवाब: हेयर स्टाइलिंग टूल यूज करने से पहले हमेशा बालों पर पहले हीट प्रोटेक्टेंट स्प्रे लगाएं. यह आपके बालों पर सेफ्टी लेयर बनाता है. साथ ही, टूल का टेम्प्रेचर बहुत ज़्यादा न रखें और एक ही जगह पर लंबे समय तक इस्तेमाल न करें.
सवाल: 2. अपने हेयर स्टाइलिंग टूल को कैसे साफ़ रखें?
जवाब: स्टाइलिंग टूल को हमेशा ठंडा होने के बाद ही साफ करना चाहिए. इसे सॉफ्ट और सूखे कपड़े से हमेशा क्लीन करें. रेगुलर क्लीनिंग से टूल की लाइफ बढ़ती है और वह बेहतर काम करता है.
सवाल 3: क्या गीले बालों पर हेयर स्ट्रेटनर या कर्लिंग टूल यूज कर सकते हैं?
जवाब: गीले बालों पर हीट स्टाइलिंग टूल के इस्तेमाल से बचना चाहिए. इससे बालों को नुकसान पहुंचता है.
NDTVSHOPPING पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं