विज्ञापन

Apple iPhone 18 की भारत में लॉन्च डेट और कीमत को लेकर बड़ा अपडेट, जानें कब आएगा नया iPhone और कितना होगा दाम

iPhone 18 भारत में कब लॉन्च होगा और इसकी कीमत कितनी हो सकती है? हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Apple iPhone 18 सीरीज़ को दो फेज़ में लॉन्च कर सकता है, जहां iPhone 18 Pro मॉडल्स सितंबर 2026 में आ सकते हैं, वहीं बेस iPhone 18 की एंट्री 2027 की शुरुआत में संभव है. कीमतें भी मौजूदा iPhone 17 सीरीज़ के आसपास रहने की उम्मीद है.

Apple iPhone 18 की भारत में लॉन्च डेट और कीमत को लेकर बड़ा अपडेट, जानें कब आएगा नया iPhone और कितना होगा दाम
5. Apple iPhone 18 भारत में एंट्री के लिए तैयार? जानिए लॉन्च डेट, संभावित कीमत और बड़ी खूबियां; Photo credit: Copilot

Apple के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन iPhone 18 को लेकर भारत समेत दुनियाभर में उत्सुकता बढ़ती जा रही है. हर साल की तरह इस बार भी iPhone 18 की लॉन्च डेट और कीमत सबसे ज़्यादा चर्चा में हैं. लेटेस्ट रिपोर्ट्स और इंडस्ट्री लीक की मानें तो Apple इस बार अपने iPhone लॉन्च पैटर्न में बड़ा बदलाव कर सकता है, जिसका सीधा असर भारतीय यूज़र्स पर भी पड़ने वाला है.

इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि Apple हाई‑एंड और बेस मॉडल को अलग‑अलग समय पर लॉन्च करेगा. यानी सितंबर में Pro मॉडल्स आएंगे, जबकि स्टैंडर्ड iPhone 18 के लिए यूज़र्स को थोड़ा और इंतज़ार करना पड़ सकता है. ऐसे में भारत में iPhone 18 की संभावित लॉन्च टाइमलाइन और कीमत को लेकर जानना लोगों के लिए और भी ज़रूरी हो गया है. 

iPhone 18 भारत में कब होगा लॉन्च? (Expected Launch Timeline)

Apple इस बार स्प्लिट लॉन्च स्ट्रैटेजी अपना सकता है, यानी सभी मॉडल एक साथ लॉन्च नहीं होंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार:

  • iPhone 18 Pro, iPhone 18 Pro Max और पहला Foldable iPhone
  • ग्लोबल लॉन्च: सितंबर 2026
  • भारत में सेल: ग्लोबल लॉन्च के कुछ दिनों बाद स्टैंडर्ड iPhone 18 और iPhone 18e
  • लॉन्च समय: स्प्रिंग 2027 (मार्च–अप्रैल के आसपास)

भारत में iPhone 18 की संभावित कीमत (Expected Price of iPhone 18 in India)

लीक्स और एनालिस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, Apple कीमतों को कंट्रोल में रखने की कोशिश कर सकता है.

संभावित शुरुआती कीमतें:

  • iPhone 18 (Base Model): ₹82,900 से ₹85,000
  • iPhone 18 Pro: ₹1,34,900 के आसपास
  • iPhone 18 Pro Max: ₹1,49,900 तक


माना जा रहा है कि बेस मॉडल की कीमत iPhone 17 के आसपास ही रखी जाएगी, जबकि हाई‑स्टोरेज वेरिएंट्स थोड़े महंगे हो सकते हैं.


iPhone 18 में क्या हो सकते हैं बड़े अपग्रेड? (Expected Features in iPhone 18)

  • A20 चिपसेट (2nm टेक्नोलॉजी पर आधारित), जो बेहतर परफॉर्मेंस और बैटरी एफिशिएंसी देगा
  • कुछ मॉडल्स में Under‑Display Face ID और छोटा या बदला हुआ Dynamic Island
  • कैमरा अपग्रेड: Pro मॉडल्स में वेरिएबल अपर्चर कैमरा टेक्नोलॉजी
  • बेहतर बैटरी लाइफ और Apple का नया C2 5G मॉडेम
  • iOS 27 के साथ लॉन्च होने की उम्मीद


भारत में उपलब्धता और ‘Make in India' फैक्टर

Apple पहले से ही कई iPhone मॉडल भारत में असेंबल कर रहा है. उम्मीद है कि iPhone 18 सीरीज़ के कुछ मॉडल्स का लोकल असेंबली भारत में होगा, जिससे उपलब्धता बेहतर होगी और कीमतों को स्थिर रखने में मदद मिल सकती है. 

Iphone की बेस्ट डील्स देखें:


कुल मिलाकर, iPhone 18 भारत में Apple की अब तक की सबसे चर्चित लॉन्च में से एक साबित हो सकता है. स्प्लिट लॉन्च स्ट्रैटेजी, नए A20 चिपसेट और संभावित डिजाइन बदलावों के साथ यह सीरीज़ टेक लवर्स के बीच काफी उत्साह पैदा कर रही है. हालांकि कीमतों को लेकर राहत की बात यह है कि Apple बड़े प्राइस हाइक से बच सकता है, खासकर भारतीय बाजार को ध्यान में रखते हुए. अब सबकी नज़रें कंपनी की आधिकारिक घोषणा पर टिकी हैं, जो आने वाले महीनों में इस तस्वीर को पूरी तरह साफ़ कर देगी.

(ये लेख उन प्रोडक्ट्स और सर्विसेज का ज़िक्र कर सकता है जो एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए उपलब्ध होते हैं. NDTV Convergence Limited (“NDTV”) ऐसे कैंपेन में शामिल रहते हुए भी अपनी एडिटोरियल आज़ादी बनाए रखने की कोशिश करता है. बताए गए किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस के प्रदर्शन या दावों की ज़िम्मेदारी NDTV नहीं लेता.)

Helplines
Vandrevala Foundation for Mental Health9999666555 or help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall022-25521111 (Monday-Saturday: 8 am to 10 pm)
(If you need support or know someone who does, please reach out to your nearest mental health specialist.)

NDTVSHOPPING पर पाएं टॉप ब्रांड के फ़ैशन और ब्यूटी प्रोडक्ट, लेटेस्ट किचन अप्लायंसेज़ और मोबाइल पर शानदार डील

फॉलो करे: